Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
15.4K photos
77 videos
4.12K files
8.95K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
23👍2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️

1. काजीरंगा नेशनल पार्क की निदेशक सोनाली घोष को कॅटन आर मिलर अवॉर्ड मिला। वह यह पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय हैं। यह सम्मान राष्ट्रीय उद्यानों और संरक्षित क्षेत्र में इनोवेशन के लिए दिया जाता है। इसे वर्ल्ड कमीशन ऑन प्रोटेक्टेड एरिया की ओर से प्रदान किया जाता है।

2. इजराइल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान इजरायली प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ ऑनर देने की घोषणा की। सम्मान उन्हें गाजा संघर्षविराम और इजराइली बंधकों की रिहाई में भूमिका के लिए मिलेगा।

3. RBI ने भारतीय बैंकों को भूटान, नेपाल, श्रीलंका के व्यक्तियों व बैंकों को भारतीय रुपए में कर्ज देने की अनुमति दी है। अब अधिकृत डीलर बैंक और उनकी विदेशी शाखाएं रुपये में ऋण दे सकेंगी। इससे रु का अंतरराष्ट्रीय उपयोग बढ़ेगा।

4. मालदीव दुनिया का पहला देश बना जिसने मां से बच्चे में संक्रमण के 3 गंभीर रोग HIV, हेपेटाइटिस-बी और सिफलिस को समाप्त कर दिया। WHO ने इसकी औपचारिक पुष्टि की है। इसे 'ट्रिपल एलिमिनेशन' कहा जाता है।

5. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत की रैंकिंग 5 स्थान गिरकर 85 पर पहुंची। 2024 में भारत की रैंक 80 थी। भारत के नागरिक 57 देशों में वीजा-फ्री यात्रा कर सकते हैं। सिंगापुर लिस्ट में पहले स्थान पर रहा।
12
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️150 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली योजना पोर्टल ❄️

✔️शुभारंभ – केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह

✔️ उद्देश्य – आम नागरिकों को 150 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराना

✔️ माध्यम – ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिए आवेदन सुविधा
✔️लाभार्थी – घरेलू उपभोक्ता – विशेषकर निम्न व मध्यम आय वर्ग

💥 ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली उपभोग को प्रोत्साहित करना

💥 मुख्य विशेषताएँ –
150 यूनिट तक मासिक खपत पर शून्य बिल
ऑनलाइन आवेदन पोर्टल
डेटा का स्वचालित सत्यापन
राज्य की DISCOM कंपनियाँ साझेदार
16
ग्राम विकास अधिकारी (VDO) भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए निःशुल्क बस यात्रा के संबंध में आदेश जारी

परीक्षा दिवस से दो दिन पूर्व एवं दो दिन पश्चात् तक उपलब्ध रहेगी यह सुविधा
10
✔️ वाहन चालक भर्ती परीक्षा 2025
✔️ परीक्षा तिथि: 23 नवम्बर 2025

जो अभ्यर्थी परीक्षा नहीं देना चाहते हैं,
वे अपना आवेदन 17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर 2025 तक Withdraw (वापस) कर सकते हैं।
13
5_6305545133408392937.pdf
196 KB
RPSC: सांख्यिकी अधिकारी भर्ती 2025 का विस्तृत सिलेबस जारी
7
5_6307333033804439560.pdf
340.5 KB
RSSB: जमादार ग्रेड-2 भर्ती 2024 कुल 72 पदों पर नोटिफिकेशन जारी
6