Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️
1. काजीरंगा नेशनल पार्क की निदेशक सोनाली घोष को कॅटन आर मिलर अवॉर्ड मिला। वह यह पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय हैं। यह सम्मान राष्ट्रीय उद्यानों और संरक्षित क्षेत्र में इनोवेशन के लिए दिया जाता है। इसे वर्ल्ड कमीशन ऑन प्रोटेक्टेड एरिया की ओर से प्रदान किया जाता है।
2. इजराइल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान इजरायली प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ ऑनर देने की घोषणा की। सम्मान उन्हें गाजा संघर्षविराम और इजराइली बंधकों की रिहाई में भूमिका के लिए मिलेगा।
3. RBI ने भारतीय बैंकों को भूटान, नेपाल, श्रीलंका के व्यक्तियों व बैंकों को भारतीय रुपए में कर्ज देने की अनुमति दी है। अब अधिकृत डीलर बैंक और उनकी विदेशी शाखाएं रुपये में ऋण दे सकेंगी। इससे रु का अंतरराष्ट्रीय उपयोग बढ़ेगा।
4. मालदीव दुनिया का पहला देश बना जिसने मां से बच्चे में संक्रमण के 3 गंभीर रोग HIV, हेपेटाइटिस-बी और सिफलिस को समाप्त कर दिया। WHO ने इसकी औपचारिक पुष्टि की है। इसे 'ट्रिपल एलिमिनेशन' कहा जाता है।
5. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत की रैंकिंग 5 स्थान गिरकर 85 पर पहुंची। 2024 में भारत की रैंक 80 थी। भारत के नागरिक 57 देशों में वीजा-फ्री यात्रा कर सकते हैं। सिंगापुर लिस्ट में पहले स्थान पर रहा।
1. काजीरंगा नेशनल पार्क की निदेशक सोनाली घोष को कॅटन आर मिलर अवॉर्ड मिला। वह यह पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय हैं। यह सम्मान राष्ट्रीय उद्यानों और संरक्षित क्षेत्र में इनोवेशन के लिए दिया जाता है। इसे वर्ल्ड कमीशन ऑन प्रोटेक्टेड एरिया की ओर से प्रदान किया जाता है।
2. इजराइल ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान इजरायली प्रेसिडेंशियल मेडल ऑफ ऑनर देने की घोषणा की। सम्मान उन्हें गाजा संघर्षविराम और इजराइली बंधकों की रिहाई में भूमिका के लिए मिलेगा।
3. RBI ने भारतीय बैंकों को भूटान, नेपाल, श्रीलंका के व्यक्तियों व बैंकों को भारतीय रुपए में कर्ज देने की अनुमति दी है। अब अधिकृत डीलर बैंक और उनकी विदेशी शाखाएं रुपये में ऋण दे सकेंगी। इससे रु का अंतरराष्ट्रीय उपयोग बढ़ेगा।
4. मालदीव दुनिया का पहला देश बना जिसने मां से बच्चे में संक्रमण के 3 गंभीर रोग HIV, हेपेटाइटिस-बी और सिफलिस को समाप्त कर दिया। WHO ने इसकी औपचारिक पुष्टि की है। इसे 'ट्रिपल एलिमिनेशन' कहा जाता है।
5. हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2025 में भारत की रैंकिंग 5 स्थान गिरकर 85 पर पहुंची। 2024 में भारत की रैंक 80 थी। भारत के नागरिक 57 देशों में वीजा-फ्री यात्रा कर सकते हैं। सिंगापुर लिस्ट में पहले स्थान पर रहा।
❤12
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️150 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली योजना पोर्टल ❄️
✔️शुभारंभ – केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह
✔️ उद्देश्य – आम नागरिकों को 150 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराना
✔️ माध्यम – ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिए आवेदन सुविधा
✔️लाभार्थी – घरेलू उपभोक्ता – विशेषकर निम्न व मध्यम आय वर्ग
💥 ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली उपभोग को प्रोत्साहित करना
💥 मुख्य विशेषताएँ –
➖ 150 यूनिट तक मासिक खपत पर शून्य बिल
➖ऑनलाइन आवेदन पोर्टल
➖डेटा का स्वचालित सत्यापन
➖ राज्य की DISCOM कंपनियाँ साझेदार
✔️शुभारंभ – केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह
✔️ उद्देश्य – आम नागरिकों को 150 यूनिट तक निःशुल्क बिजली उपलब्ध कराना
✔️ माध्यम – ऑनलाइन पोर्टल के ज़रिए आवेदन सुविधा
✔️लाभार्थी – घरेलू उपभोक्ता – विशेषकर निम्न व मध्यम आय वर्ग
💥 ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बिजली उपभोग को प्रोत्साहित करना
💥 मुख्य विशेषताएँ –
➖ 150 यूनिट तक मासिक खपत पर शून्य बिल
➖ऑनलाइन आवेदन पोर्टल
➖डेटा का स्वचालित सत्यापन
➖ राज्य की DISCOM कंपनियाँ साझेदार
❤16
5_6307333033804439560.pdf
340.5 KB
RSSB: जमादार ग्रेड-2 भर्ती 2024 कुल 72 पदों पर नोटिफिकेशन जारी ✅
❤6