वाहन चालक- कौन कौन ले फॉर्म वापस 🤔 Vahan Chalak Bharti 2025 l Vahan Chalak Bharti New Update
https://youtu.be/4988kQRopu4
https://youtu.be/4988kQRopu4
YouTube
वाहन चालक- कौन कौन ले फॉर्म वापस 🤔 Vahan Chalak Bharti 2025 l Vahan Chalak Bharti New Update
वाहन चालक- कौन कौन ले फॉर्म वापस 🤔 Vahan Chalak Bharti 2025 l Vahan Chalak Bharti New Update
#
-------------------------------------
-------------------------------------
✳️ DOWNLOAD TAIYARI KARLO APP :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=c…
#
-------------------------------------
-------------------------------------
✳️ DOWNLOAD TAIYARI KARLO APP :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=c…
❤14
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️
1. लियोनेल मेसी ने पुरुष अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे अधिक असिस्ट देने (पास करने) का रिकॉर्ड बनाया। प्योर्टो रिको के खिलाफ मैच में उनका आंकड़ा 60 असिस्ट पहुंचा। उन्होंने नेमार और लैंडन डोनोवन (58 असिस्ट) को पीछे छोड़ा।
2. आंध्र प्रदेश के कुरनूल के पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी दुनिया की 14 सबसे ऊंची चोटियों में से 9 पर फतह करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि छठे सबसे ऊंचे पर्वत माउंट चो ओयू (8,188 मीटर) पर चढ़ाई कर हासिल की।
3. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर दिव्यांग पुनर्वास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की। ये केंद्र एक ही छत के नीचे चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक और व्यावसायिक सहायता जैसी एकीकृत पुनर्वास सेवाएं प्रदान करेंगे।
4. सरकार ने विशाखापत्तनम स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड को मिनी रत्न का दर्जा दिया। HSL देश के सबसे पुराने शिपबिल्डिंग याईस में से एक है। यह पहले वाणिज्यिक और नौसेना दोनों प्रकार के जहाज बनाता था।
5. IIT-Madras से जुड़ी स्टार्टअप कंपनी Muse Wearables ने 'Ring One' नाम की स्मार्ट रिंग लॉन्च की। यह रिंग हेल्थ ट्रैकिंग के साथ-साथ NFC पेमेंट की सुविधा भी देती है। यूजर्स अपने RuPay को Muse ऐप से लिंक कर सकते हैं।
1. लियोनेल मेसी ने पुरुष अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे अधिक असिस्ट देने (पास करने) का रिकॉर्ड बनाया। प्योर्टो रिको के खिलाफ मैच में उनका आंकड़ा 60 असिस्ट पहुंचा। उन्होंने नेमार और लैंडन डोनोवन (58 असिस्ट) को पीछे छोड़ा।
2. आंध्र प्रदेश के कुरनूल के पर्वतारोही भरत थम्मिनेनी दुनिया की 14 सबसे ऊंची चोटियों में से 9 पर फतह करने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि छठे सबसे ऊंचे पर्वत माउंट चो ओयू (8,188 मीटर) पर चढ़ाई कर हासिल की।
3. उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर दिव्यांग पुनर्वास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की। ये केंद्र एक ही छत के नीचे चिकित्सा, मनोवैज्ञानिक और व्यावसायिक सहायता जैसी एकीकृत पुनर्वास सेवाएं प्रदान करेंगे।
4. सरकार ने विशाखापत्तनम स्थित हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड को मिनी रत्न का दर्जा दिया। HSL देश के सबसे पुराने शिपबिल्डिंग याईस में से एक है। यह पहले वाणिज्यिक और नौसेना दोनों प्रकार के जहाज बनाता था।
5. IIT-Madras से जुड़ी स्टार्टअप कंपनी Muse Wearables ने 'Ring One' नाम की स्मार्ट रिंग लॉन्च की। यह रिंग हेल्थ ट्रैकिंग के साथ-साथ NFC पेमेंट की सुविधा भी देती है। यूजर्स अपने RuPay को Muse ऐप से लिंक कर सकते हैं।
❤21🤩2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
बीसलपुर बांध..... बनास नदी पर (टोंक)
मगरा विकास कार्यक्रम.....2005 -06
मगरा विकास कार्यक्रम.....2005 -06
❤38👍9
❄️ ♦️CURRENT AFFAIRS ♦️❄️
💥1. विदेश मंत्रालय ने नगमा मोहम्मद मलिक को जापान में भारत की राजदूत नियुक्त किया। वह 1991 बैच की IFS अधिकारी हैं और सितंबर 2021 से पोलैंड में भारत की राजदूत थीं। नगमा विदेश मंत्रालय में डिप्टी प्रवक्ता के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं।
💥2. Curie Money ने अपना UPI और निवेश एप सभी यूजर्स के लिए खोल दिया है। यह एप पेमेंट और म्यूचुअल फंड निवेश को साथ जोड़ेगा। वहीं Lxme, जो महिलाओं के लिए फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म है, ने Lxme Pay UPI लॉन्च किया।
💥3. अडाणी ग्रुप उत्तराखंड के सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 12.9 किमी लंबी रोपवे बनाएगा। रोपवे बनने से 9 घंटे का कठिन ट्रैक सिर्फ 36 मिनट में पूरा होगा। इसे पूरा करने में लगभग 6 साल लगेंगे, अडाणी ग्रुप इसे 29 साल तक संचालित करेगा।
💥4. K-पॉप गर्ल बैंड TWICE विक्टोरिया सीक्रेट फैशन शो में परफॉर्म करने वाला पहला K-पॉप बैंड बना। 2024 के शो में BLACKPINK की सदस्य लिसा पहली K-पॉप कलाकार बनी थीं जिन्होंने इस मंच पर प्रस्तुतिदी।
💥5. भारत के पहले LCA तेजस Mk1A फाइटर जेट ने नासिक में अपनी पहली उड़ान भरी। उड़ान के बाद विमान को वॉटर कैनन सलामी दी गई। वायुसेना ने मिग-21 विमानों की जगह 97 तेजस MK1A का ऑर्डर दिया है।
Taiyari Karlo (Rajasthan):
🎓Join now @Taiyari_karlo
https://t.me/Taiyari_karlo
Telegram
Taiyari Karlo (Rajasthan)
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर
" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "
🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT
🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP
8529429129,7339953819
" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "
🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT
🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP
8529429129,7339953819
❤26