⚡ गुरुनानक जयंती पर्व पर विशेष ऑफर ✨
📍 दो दिवसीय ऑफर — 4 & 5 नवंबर
📍 UP TO 90% OFF
✨ सभी लाइव व रिकॉर्डेड कोर्सेज,टेस्ट सीरीज & Books पर छूट !!
📌 आशु सर व नेवरी सर (व्याख्याता भूगोल-45वीं रैंक) के मार्गदर्शन में
⚡ कोर्स की विशेषताएं :-
• विषय विशेषज्ञ टीम
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• संपूर्ण पाठ्यक्रम नए पैटर्न पर कवर
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
📍 दो दिवसीय ऑफर — 4 & 5 नवंबर
📍 UP TO 90% OFF
✨ सभी लाइव व रिकॉर्डेड कोर्सेज,टेस्ट सीरीज & Books पर छूट !!
📌 आशु सर व नेवरी सर (व्याख्याता भूगोल-45वीं रैंक) के मार्गदर्शन में
⚡ कोर्स की विशेषताएं :-
• विषय विशेषज्ञ टीम
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• संपूर्ण पाठ्यक्रम नए पैटर्न पर कवर
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
❤16👍2
RSSB परिचालक (RSRTC) सीधी भर्ती परीक्षा-2024 (कुल 500 पद) के लिए प्रवेश-पत्र जारी, नीचे दिए गए लिंक से प्रवेश-पत्र डाॅऊनलोड करें
https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard
https://recruitment.rajasthan.gov.in/rectlogingetadmitcard
❤6👍1
रिजल्ट की न्यूज़ fake हैं रिज़ल्ट टेलीकम्युनिकेशन वाला रिजल्ट कल तक संभावना है आने की बाक़ी रिज़ल्ट लगभग 10 तारीख के बाद ही आने की संभावना हैं
आशु
आशु
❤76🙏12🔥6🎉2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️
✨1. भारतीय कंपनी प्रवाइक डायनेमिक्स ने देश की पहली इलेक्ट्रिक मिलिट्री व्हीकल 'वीर' लॉन्च की। इस गाड़ी में स्टेल्थ तकनीक (छिपकर चलने), हाई टेरेन मोबिलिटी (हर तरह की जमीन पर चलने) और क्विक फील्ड-रिपेयर सिस्टम (तुरंत रिपेयर) जैसे फीचर्स हैं।
✨2. चेन्नई के 16 वर्षीय इलामपार्थी ए.आर. भारत के 90वें शतरंज ग्रैंडमास्टर (GM) बने। उन्होंने पहली GM नॉर्म हनोई टूर्नामेंट (2023) में और दूसरी सिंगापुर ओपन (2024) में हासिल की। बोस्निया में तीसरी नॉर्म मिलते ही वे ग्रैंडमास्टर बन गए।
✨3. चीन ने अपना नया अंतरिक्ष मिशन शेनझो-21 सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। यह मिशन चीन के तियांगोंग स्पेस स्टेशन के लिए भेजा गया है। रॉकेट ने गॉबी मरुस्थल में स्थित जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से उड़ान भरी है।
✨4. वाइस एडमिरल बी. शिवकुमार ने नौसेना के 40वें चीफ ऑफ मटेरियल (COM) का पद संभाला उन्होंने वाइस एडमिरल किरण देशमुख का स्थान लिया। उन्हें तकनीकी उत्कृष्टता और नौसेना इंजीनियरिंग का अनुभव है।
✨5. विश्वजीत सहाय ने कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट्स का पद संभाला है। वे 1990 बैच के इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस अधिकारी हैं। उन्हें रक्षा वित्त और सरकारी प्रशासन में 30 साल से ज्यादा का अनुभव है।
✨1. भारतीय कंपनी प्रवाइक डायनेमिक्स ने देश की पहली इलेक्ट्रिक मिलिट्री व्हीकल 'वीर' लॉन्च की। इस गाड़ी में स्टेल्थ तकनीक (छिपकर चलने), हाई टेरेन मोबिलिटी (हर तरह की जमीन पर चलने) और क्विक फील्ड-रिपेयर सिस्टम (तुरंत रिपेयर) जैसे फीचर्स हैं।
✨2. चेन्नई के 16 वर्षीय इलामपार्थी ए.आर. भारत के 90वें शतरंज ग्रैंडमास्टर (GM) बने। उन्होंने पहली GM नॉर्म हनोई टूर्नामेंट (2023) में और दूसरी सिंगापुर ओपन (2024) में हासिल की। बोस्निया में तीसरी नॉर्म मिलते ही वे ग्रैंडमास्टर बन गए।
✨3. चीन ने अपना नया अंतरिक्ष मिशन शेनझो-21 सफलतापूर्वक लॉन्च किया है। यह मिशन चीन के तियांगोंग स्पेस स्टेशन के लिए भेजा गया है। रॉकेट ने गॉबी मरुस्थल में स्थित जिउक्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से उड़ान भरी है।
✨4. वाइस एडमिरल बी. शिवकुमार ने नौसेना के 40वें चीफ ऑफ मटेरियल (COM) का पद संभाला उन्होंने वाइस एडमिरल किरण देशमुख का स्थान लिया। उन्हें तकनीकी उत्कृष्टता और नौसेना इंजीनियरिंग का अनुभव है।
✨5. विश्वजीत सहाय ने कंट्रोलर जनरल ऑफ डिफेंस अकाउंट्स का पद संभाला है। वे 1990 बैच के इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस अधिकारी हैं। उन्हें रक्षा वित्त और सरकारी प्रशासन में 30 साल से ज्यादा का अनुभव है।
❤10