Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
15.6K photos
77 videos
4.16K files
9.02K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
67👍15
21👍6
28🙏5👍1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️

1. भारत की आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) दुनिया की सबसे बड़ी सार्वजनिक स्वास्थ्य बीमा योजना बनी। यह 23 सितंबर 2018 को शुरू हुई थी। अब तक 42 करोड़ आयुष्मान कार्ड जारी हुए हैं।

2. नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के मुताबिक, अक्टूबर में यूपीआई के जरिए 27.28 लाख करोड़ रु का लेन-देन हुआ। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस दौरान कुल 20.7 अरब ट्रांजैक्शन प्रोसेस किए गए।

3. रूस ने 'खाबरोव्स्क' नाम की नई परमाणु पनडुब्बी लॉन्च की है। यह 'पोसाइडन' नामक न्यूक्लियर क्षमता वाली अंडरवाटर ड्रोन को ले जाने में सक्षम है। इसे रुबिन सेंट्रल डिजाइन ब्यूरो ने डिजाइन किया है। 'पोसाइडन' ड्रोन न्यूक्लियर पावर से चलता है।

4. भारत ने एशियन यूथ गेम्स में 48 पदक जीते। इनमें 13 स्वर्ण, 18 रजत्, 17 कांस्य पदक हैं। खेलों में भारत के 119 महीला और 103 पुरुष खिलाड़ी शामिल थे। भारत ने 2009 में (सिंगापुर) 11 पदक, 2013 (नानजिंग) 14 पदक जीते थे।

5. राज्य स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा का उद्घाटन किया। आयोजन राज्य के 25 साल पूरे होने पर हुआ। नई इमारत 51 एकड़ में बनी है। इसमें बस्तर की कला और हस्त निर्मित दरवाजे बनाए गए हैं।
9👍2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
👍331
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में भारतीय विश्वविद्यालयों में आईआईटी दिल्ली शीर्ष पर; देश के 54 संस्थान शामिल❄️


🖇️क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान- आईआईटी दिल्ली देश के संस्थानों में शीर्ष पर है और वैश्विक स्तर पर 123वें स्थान पर है।

🖇️भारत ने रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए वैश्विक रैंकिंग में 54 संस्थानों को शामिल किया है। इसके साथ ही यह दुनिया भर में चौथा सबसे अधिक प्रतिनिधित्व वाला देश बन गया है।

🖇️आईआईटी दिल्ली के बाद आईआईटी बॉम्बे 129वें, आईआईटी मद्रास 180वें और आईआईटी खड़गपुर 215वें स्थान पर हैं।

🖇️अन्य शीर्ष संस्थानों में भारतीय विज्ञान संस्थान -आईआईएससी बैंगलोर 219वें, आईआईटी कानपुर 222वें स्थान पर है। वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय भी शीर्ष 350 में शामिल है।
👍31
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️दुनिया के शीर्ष सहकारी संस्थाओं में अमूल ने पहला और इफको ने दूसरा स्थान हासिल किया❄️


भारत की बड़ी सहकारी संस्थाएं- गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ- अमूल और भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड – इफको ने एक बार फिर उल्लेखनीय वैश्विक नेतृत्व का प्रदर्शन किया है। उन्हें प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद – जीडीपी के प्रदर्शन के आधार पर दुनिया की शीर्ष सहकारी संस्था का दर्जा दिया गया है।

यह रैंकिंग अंतर्राष्ट्रीय सहकारी गठबंधन – आईसीए विश्व सहकारी मॉनिटर 2025 द्वारा की गई है। इस रैंकिंग की घोषणा कतर के दोहा में आईसीए सीएम50 सम्मेलन में की गई
6👍1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️प्रौद्योगिकी में विकास के अवसरों के लिए तेलंगाना सरकार ने टीएआईएच की स्थापना की❄️


तेलंगाना सरकार ने उभरती हुई प्रौद्योगिकी में विकास के अवसरों का अधिकतम लाभ उठाने के उपायों को सुगम बनाने के अंतर्गत तेलंगाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इनोवेशन हब – टीएआईएच की स्थापना की।

सूचना प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री डी. श्रीधर बाबू ने हैदराबाद में इस हब की स्थापना की घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि टीएआईएच की स्थापना का मुख्य लक्ष्य 2035 तक दुनिया के शीर्ष 20 एआई हब में राज्य को शामिल कराना है
10👍1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️SBI ने कर्मचारी प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए ‘एसबीआई-स्टार’ पुरस्कार शुरू किया❄️


भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने कर्मचारियों के बहुआयामी व्यक्तित्व को सम्मानित करने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है — “SBI-STAR” (Staff Talent Acknowledgement & Recognition)। इस पहल की घोषणा 2 नवम्बर 2025 को की गई,
👍84