Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.36K files
9.23K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
राजस्थान के नए मुख्य सचिव के लिए वी श्रीनिवासन के नाम पर सहमति!
33🙏7
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
प्रदेश में 5 वर्ष तक के सभी बच्चों की निमोनिया स्क्रीनिंग एवं इससे होने वाली जटिलताओं, तथ्यों आदि के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए, 12 नवंबर से 28 फरवरी 2026 तक 'सांस' अभियान संचालित किया जा रहा है। इस दौरान निर्धारित थीम ‘निमोनिया नहीं तो बचपन सही’ पर, विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।
25🙏3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️

1. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की शैखा नासर अल नवाइस को UN टूरिज्म की पहली महिला प्रमुख नियुक्त किया गया। उनका कार्यकाल जनवरी 2026 से शुरू होगा और यह 4 साल का होगा। यह 50 साल में पहली बार है जब किसी महिला को इस पद पर चुना गया है।

2. बांग्लादेश, UN वॉटर कन्वेंशन से जुड़ने वाला दक्षिण एशिया का पहला देश बना। इससे सदस्य देश साझा नदियों, झीलों और जल संसाधनों का सतत उपयोग सुनिश्चित करते हैं। कन्वेंशन 1992 में शुरू हुआ था और 2016 से सभी देशों के लिए खुला है।

3. सर्जियो गोर भारत में अमेरिका के नए राजदूत बने। उनकी नियुक्ति से भारत-अमेरिका के बीच रणनीतिक और क्षेत्रीय सहयोग मजबूत होंगे। सर्जियो की उम्र 38 वर्ष है। वे ट्रंप प्रशासन में डायरेक्टर ऑफ प्रेसिडेंशियल पर्सनल रह चुके हैं।

4. टाटा पावर देश का सबसे बड़ा सोलर वेफर और इंगट मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने जा रही है। इसकी क्षमता 10 गीगावाट होगी। सोलर इंडस्ट्री में वेफर-इंगट सोलर सेल व मॉड्यूल बनाने की शुरुआती कड़ी हैं।

5. भारत और वियतनाम की सेनाओं के बीच छठा संयुक्त सैन्य अभ्यास 'विनबैक्स (VINBAX)' शुरू हुआ है। यह हनोई, वियतनाम में हो रहा है। इसका उद्देश्य दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग और सैन्य तालमेल को बढ़ाना है।
11🤩1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️देशभर में शीर्ष स्थान❄️

✔️राजस्थान ने व्यवसाय प्रवेश, श्रम नियमन सुविधाएं, पर्यावरण पंजीकरण और सेवा क्षेत्र में देशभर में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है।

✔️भारत सरकार के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) ने बिजनेस रिफॉर्म्स एक्शन प्लान- 2024 के अंतर्गत प्रदेश को चार व्यावसायिक सुधारों की श्रेणियों में शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वाले राज्य के रूप में मान्यता दी है।
27👍3🤩1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️अमूल (AMUL) और इफको (IFFCO) को सहकारी समितियों की वैश्विक रैंकिंग में मिला पहला और दूसरा स्थान
42👍2