Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ चर्चित खिलाड़ी: अरूंधति चौधरी (कोटा)❄️
✔️ खेल - बॉक्सिंग
✔️ ग्रेटर नोएडा में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में उज्बेकिस्तान की बॉक्सर जोकीरोवा अजीजा को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता।
✔️ कैटिगरी- 70 किलो भारवर्ग
✔️ खेल - बॉक्सिंग
✔️ ग्रेटर नोएडा में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में उज्बेकिस्तान की बॉक्सर जोकीरोवा अजीजा को 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता।
✔️ कैटिगरी- 70 किलो भारवर्ग
❤39👍7
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️मिस यूनिवर्स 2025 : - मिस मेक्सिको फातिमा बनीं ।
✔️भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रही मनिका विश्वकर्मा टॉप 30 में
✔️भारत की ओर से प्रतिनिधित्व कर रही मनिका विश्वकर्मा टॉप 30 में
👍22❤6🙏2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️
1. ऑस्ट्रियाई कलाकार गुस्ताव क्लिम्ट की पेंटिंग 'पोर्ट्रेट ऑफ एलिजाबेथ लेडरर' न्यूयॉर्क में करीब 1965 करोड़ रुपए में बिकी। यह नीलामी में बिकने वाली दुनिया की दूसरी सबसे महंगी पेंटिंग है। इससे पहले चार हजार करोड़ रुपए में साल्वेटर मुंडी नामक पेंटिंग बिकी थी।
2. भारत और जापान महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशन लॉन्च करेंगे। यह लूनर पोलर एक्सप्लोरेशन मिशन होगा। इसे जिसे चंद्रयान-5 भी कहा जा रहा है। इसका मकसद चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास लैंडिंग कर वहां पानी की बर्फ की तलाश करना है।
3. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन कुल 19 विकेट गिरे। इससे पहले 1909 में एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन 18 से ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है।
4. कैंटर ब्रैडज रिपोर्ट में HDFC बैंक कोभारत का नंबर-1 ब्रांड चुना गया। बैंक की ब्रांड वैल्यू 44.9 अरब डॉलर है। HDFC ने TCS को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया। जोमैटो लगातार दूसरे वर्ष सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड रहा।
5. फीफा वर्ल्ड कप 2026 में पहली बार कई छोटे और कम आबादी वाले देशों ने क्वॉलिफाई किया। इस बार क्युरासाओ ने भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है। इस देश की कुल आबादी मात्र 1.5 लाख है।
1. ऑस्ट्रियाई कलाकार गुस्ताव क्लिम्ट की पेंटिंग 'पोर्ट्रेट ऑफ एलिजाबेथ लेडरर' न्यूयॉर्क में करीब 1965 करोड़ रुपए में बिकी। यह नीलामी में बिकने वाली दुनिया की दूसरी सबसे महंगी पेंटिंग है। इससे पहले चार हजार करोड़ रुपए में साल्वेटर मुंडी नामक पेंटिंग बिकी थी।
2. भारत और जापान महत्वाकांक्षी अंतरिक्ष मिशन लॉन्च करेंगे। यह लूनर पोलर एक्सप्लोरेशन मिशन होगा। इसे जिसे चंद्रयान-5 भी कहा जा रहा है। इसका मकसद चांद के दक्षिणी ध्रुव के पास लैंडिंग कर वहां पानी की बर्फ की तलाश करना है।
3. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन कुल 19 विकेट गिरे। इससे पहले 1909 में एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के पहले दिन 18 से ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है।
4. कैंटर ब्रैडज रिपोर्ट में HDFC बैंक कोभारत का नंबर-1 ब्रांड चुना गया। बैंक की ब्रांड वैल्यू 44.9 अरब डॉलर है। HDFC ने TCS को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया। जोमैटो लगातार दूसरे वर्ष सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड रहा।
5. फीफा वर्ल्ड कप 2026 में पहली बार कई छोटे और कम आबादी वाले देशों ने क्वॉलिफाई किया। इस बार क्युरासाओ ने भी वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है। इस देश की कुल आबादी मात्र 1.5 लाख है।
❤15
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️राष्ट्रपति मुर्मु ने राष्ट्रपति निलयम में भारतीय कला महोत्सव के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया❄️
✔️राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सिकंदराबाद के बोलाराम में राष्ट्रपति निलयम में भारतीय कला महोत्सव के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया
👍18❤6🎉1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
✔️पीएम मोदी अपने तीन दिवसीय दक्षिण अफ्रीका दौरे के क्रम में शुक्रवार को जोहान्सबर्ग पहुंचे। यहां उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया गया। वह दक्षिण अफ्रीका की ओर से आयोजित होने वाले ‘G-20 लीडर्स’ समिट में हिस्सा लेंगे।
✔️ ‘G-20 लीडर्स’ समिट का आयोजन जोहान्सबर्ग में होगा। यह विकासशील देशों में आयोजित होने वाला लगातार चौथा G20 समिट होगा। समिट में प्रधानमंत्री मोदी ‘G-20’ एजेंडा पर भारत का दृष्टिकोण पेश करेंगे। उनके समिट के तीनों सत्रों में संबोधित करने की उम्मीद है।
✔️इस साल के G-20 की थीम ‘एकजुटता, समानता और सस्टेनेबिलिटी’ है, जिसके जरिए साउथ अफ्रीका ने भारत और ब्राजील में हुए पिछले आयोजनों के नतीजों को आगे बढ़ाया है।
✔️ ‘G-20 लीडर्स’ समिट का आयोजन जोहान्सबर्ग में होगा। यह विकासशील देशों में आयोजित होने वाला लगातार चौथा G20 समिट होगा। समिट में प्रधानमंत्री मोदी ‘G-20’ एजेंडा पर भारत का दृष्टिकोण पेश करेंगे। उनके समिट के तीनों सत्रों में संबोधित करने की उम्मीद है।
✔️इस साल के G-20 की थीम ‘एकजुटता, समानता और सस्टेनेबिलिटी’ है, जिसके जरिए साउथ अफ्रीका ने भारत और ब्राजील में हुए पिछले आयोजनों के नतीजों को आगे बढ़ाया है।
❤17🔥3🎉1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️भारत-यूके टेक सहयोग को नई गति, नैसकॉम ने लॉन्च किया यूके फोरम❄️
✔️नैसकॉम (National Association of Software and Service Companies) ने गुरुवार को भारत और ब्रिटेन के बीच प्रौद्योगिकी व व्यापार साझेदारी को गहरा करने के लिए Nasscom UK Forum की शुरुआत की।
✔️ इस फोरम का उद्देश्य द्विपक्षीय सहयोग के जरिए निवेश बढ़ाना, नवाचार को प्रोत्साहित करना और डिजिटल सेक्टर में उच्च-मूल्य वाली नौकरियां पैदा करना है
✔️नैसकॉम (National Association of Software and Service Companies) ने गुरुवार को भारत और ब्रिटेन के बीच प्रौद्योगिकी व व्यापार साझेदारी को गहरा करने के लिए Nasscom UK Forum की शुरुआत की।
✔️ इस फोरम का उद्देश्य द्विपक्षीय सहयोग के जरिए निवेश बढ़ाना, नवाचार को प्रोत्साहित करना और डिजिटल सेक्टर में उच्च-मूल्य वाली नौकरियां पैदा करना है
❤9👍4🎉2