Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.36K files
9.23K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
निम्न में से कौनसा कान का आभूषण नहीं है
Anonymous Quiz
14%
झेला
22%
पीपल पन्ना
53%
कांटा
10%
कर्णफल
👍2915🙏9
निम्न में से कौनसा सिर का आभूषण नहीं है
Anonymous Quiz
3%
बोर
9%
रखड़ी
80%
लूंग
8%
मेमंद
29👍15🔥3
लहरिया पगड़ी किस अवसर पर पहनी जाती है
Anonymous Quiz
74%
श्रावण की तीज
10%
दशहरे पर
15%
विवाहोत्सव पर
1%
गर्मियों में
25👍16🙏2
निम्नलिखित में से कौनसी प्रथा विवाह से संबंधित है
Anonymous Quiz
7%
जडूला
18%
जलवा पूजन
65%
मूठ भराई
11%
मौसर
23👍15
BSTC 2026 के लिए तैयारी करलो का विशेष बैच

BSTC 2026 LIVE BATCH मात्र-₹799
• BSTC 2026 RECORDED BATCH मात्र-₹499
• BSTC 2026 Book मात्र-₹400
🤩 05 दिसंबर से—अब आपकी सफलता की बारी!”

कोर्स की विशेषताएं :-
• Record Course फ्री
• विषय विशेषज्ञ टीम
• समय समय पर मूल्यांकन
• नवीन आंकड़ों के आधार पर अध्यापन
• संपूर्ण पाठ्यक्रम नए पैटर्न पर कवर

"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo

ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
8
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️

1. अमेरिका की सिडनी मॅक्लॉफ्लिन-लेवरोन को वर्ल्ड एथलेटिक्स अवॉर्ड मिला। 26 वर्षीय सिडनी ने टोक्यो वर्ल्ड चैंपियनशिप में 400 मीटर को 47.78 सेकंड में पूरा कर चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया, जो दुनिया का दूसरा सबसे तेज समय है।

2. ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया यूनिवर्सिटी, 2026 के मध्य तक अपना पहला अंतरराष्ट्रीय कैंपस गुरुग्राम में शुरू करेगी। यहां IT, बिजनेस व रिसर्च की पढ़ाई होगी। VU अपना 'ब्लॉक मॉडल' टीचिंग सिस्टम भी भारत में लाएगी।

3. ब्राजील की 29 वर्षीय लुआना लोपेस लारा दुनिया की सबसे युवा सेल्फ-मेड महिला अरबपति बनी। फोर्ब्स के अनुसार, बैले डांसर से फिनटेक उद्यमी बनी लुआना ने कलशी नामक प्रेडिक्शन मार्केट कंपनी बनाई, जिसकी वैल्यूकरीब 11 अरब डॉलर हुई। उन्होंने लूसी गुओ और टेलर स्विफ्ट को भी पीछे छोड़ा।

4. पाकिस्तान ने फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस (CDF) नियुक्त किया। साथ ही वे सेना नौसेना व वायुसेना के प्रमुख बन गए हैं और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पद पर भी काम करते रहेंगे।

5. वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन टी-20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले यह उपलब्धि राशिद खान और इवेन ब्रावो ने हासिल की। नरेन ने यह ILT20 लीग में खेलते हुए पूरा किया।
17👍1
✴️ RSSB 3rd Grade Teacher भर्ती में 05 दिसंबर को 1.25 लाख आवेदन भरे गए।

कुल आवेदन लगभग : 9.25 लाख आवेदन भरे।

Note : आवेदन भरने की अंतिम तिथि आज है
27👍3🙏2
Live Now 🛑
5