Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️
1. अमेरिका की सिडनी मॅक्लॉफ्लिन-लेवरोन को वर्ल्ड एथलेटिक्स अवॉर्ड मिला। 26 वर्षीय सिडनी ने टोक्यो वर्ल्ड चैंपियनशिप में 400 मीटर को 47.78 सेकंड में पूरा कर चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया, जो दुनिया का दूसरा सबसे तेज समय है।
2. ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया यूनिवर्सिटी, 2026 के मध्य तक अपना पहला अंतरराष्ट्रीय कैंपस गुरुग्राम में शुरू करेगी। यहां IT, बिजनेस व रिसर्च की पढ़ाई होगी। VU अपना 'ब्लॉक मॉडल' टीचिंग सिस्टम भी भारत में लाएगी।
3. ब्राजील की 29 वर्षीय लुआना लोपेस लारा दुनिया की सबसे युवा सेल्फ-मेड महिला अरबपति बनी। फोर्ब्स के अनुसार, बैले डांसर से फिनटेक उद्यमी बनी लुआना ने कलशी नामक प्रेडिक्शन मार्केट कंपनी बनाई, जिसकी वैल्यूकरीब 11 अरब डॉलर हुई। उन्होंने लूसी गुओ और टेलर स्विफ्ट को भी पीछे छोड़ा।
4. पाकिस्तान ने फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस (CDF) नियुक्त किया। साथ ही वे सेना नौसेना व वायुसेना के प्रमुख बन गए हैं और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पद पर भी काम करते रहेंगे।
5. वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन टी-20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले यह उपलब्धि राशिद खान और इवेन ब्रावो ने हासिल की। नरेन ने यह ILT20 लीग में खेलते हुए पूरा किया।
1. अमेरिका की सिडनी मॅक्लॉफ्लिन-लेवरोन को वर्ल्ड एथलेटिक्स अवॉर्ड मिला। 26 वर्षीय सिडनी ने टोक्यो वर्ल्ड चैंपियनशिप में 400 मीटर को 47.78 सेकंड में पूरा कर चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाया, जो दुनिया का दूसरा सबसे तेज समय है।
2. ऑस्ट्रेलिया की विक्टोरिया यूनिवर्सिटी, 2026 के मध्य तक अपना पहला अंतरराष्ट्रीय कैंपस गुरुग्राम में शुरू करेगी। यहां IT, बिजनेस व रिसर्च की पढ़ाई होगी। VU अपना 'ब्लॉक मॉडल' टीचिंग सिस्टम भी भारत में लाएगी।
3. ब्राजील की 29 वर्षीय लुआना लोपेस लारा दुनिया की सबसे युवा सेल्फ-मेड महिला अरबपति बनी। फोर्ब्स के अनुसार, बैले डांसर से फिनटेक उद्यमी बनी लुआना ने कलशी नामक प्रेडिक्शन मार्केट कंपनी बनाई, जिसकी वैल्यूकरीब 11 अरब डॉलर हुई। उन्होंने लूसी गुओ और टेलर स्विफ्ट को भी पीछे छोड़ा।
4. पाकिस्तान ने फील्ड मार्शल आसिम मुनीर को देश का पहला चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस (CDF) नियुक्त किया। साथ ही वे सेना नौसेना व वायुसेना के प्रमुख बन गए हैं और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के पद पर भी काम करते रहेंगे।
5. वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नरेन टी-20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बने। उनसे पहले यह उपलब्धि राशिद खान और इवेन ब्रावो ने हासिल की। नरेन ने यह ILT20 लीग में खेलते हुए पूरा किया।
❤17👍1
हल जोतना का सम्बन्ध किस नृत्य से है
Anonymous Quiz
24%
अग्नि नृत्य
19%
डांडिया नृत्य
25%
कबूतरी नृत्य
32%
कानूड़ा नृत्य
❤30👍13🔥1