Taiyari Karlo (Rajasthan)
127K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.43K files
9.33K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Taiyari Karlo (Rajasthan)
Photo
▶️78वां सेना दिवस (15 जनवरी 2026) - जयपुर

ऐतिहासिक तथ्य: पहली बार सेना दिवस मुख्य सैन्य छावनी के बाहर जयपुर में आयोजित किया जा रहा है

पंजीकरण: आम जनता के लिए SSO ID के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू की गई है।

प्रमुख कार्यक्रम: 10 और 15 जनवरी को 'शौर्य संध्या' का आयोजन सवाई मानसिंह स्टेडियम में होगा।

▶️ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट-2026 (GRAM)

उद्देश्य: किसानों की आमदनी बढ़ाना और उन्हें आधुनिक खेती (स्मार्ट फार्मिंग) से जोड़ना।

प्रतिभागी: इसमें 32 से अधिक देशों के प्रतिनिधि, 250 से अधिक कंपनियां और ICAR के संस्थान भाग लेंगे।

विशेष: इसमें 'जाजम चौपाल' के माध्यम से किसानों से सीधा संवाद किया जाएगा

नारी चौपाल (सक्षम जयपुर अभियान)

स्थान: जयपुर के बस्सी उपखंड में आयोजन।

उद्देश्य: महिलाओं को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना और उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान करना।

अभियान: 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' योजना के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर।

▶️विकसित भारत-रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी अधिनियम-2025 (VB-G RJ)
रोजगार के दिन:

ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार गारंटी के दिन 100 से बढ़ाकर 125 कर दिए गए हैं।

समय पर भुगतान: अधिनियम के तहत मजदूरी का भुगतान हर सप्ताह करना अनिवार्य होगा।

स्वत: मुआवजा: यदि भुगतान में दो सप्ताह से अधिक की देरी होती है, तो लाभार्थी को अपने आप (Automatic) मुआवजा मिलेगा।

पारदर्शिता: पारदर्शिता के लिए जियो-टैगिंग, सैटेलाइट इमेजरी और मोबाइल ऐप का उपयोग होगा।
प्रशासनिक व्यवस्था: सोशल ऑडिट को अनिवार्य बनाया गया है और जिला स्तर पर 'जिला लोकपाल' की व्यवस्था की गई है।

बजट: इसमें राज्यों को कुल 17 हजार करोड़ रुपये तक का अतिरिक्त आवंटन होने की उम्मीद है।
29👍2🙏2
राजस्थान में “यौधेय राज्य” के विषय में निम्न कथनों पर विचार कीजिए तथा नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
Anonymous Quiz
2%
A. यौधेय राजतंत्रात्मक प्रणाली का पालन करतें थे।
14%
B. यौधेय भगवान कार्तिकेय एवं चामुंडा देवी की आराधना करते थे ।
9%
केवल A
22%
केवल B
51%
A & B दोनों
3%
न तो A ना ही B
15👍7🙏4🔥3
निम्नलिखित में से किस भील नेता ने
बाँसवाड़ा प्रजामण्डल आंदोलन में भाग नहीं लिया?
Anonymous Quiz
32%
क़ुबला भगत
24%
दीपा
21%
देवा
23%
भीमा
23🙏7🔥1
राजस्थान के ऐसे कौनसे विधानसभा अध्यक्ष है जो अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल रहे ?
Anonymous Quiz
9%
रामकिशोर व्यास
61%
गुलाब चंद कटारिया
22%
गोपालसिंह
7%
लक्ष्मणसिंह
28🙏8🥰2
राजस्थान की दूसरी विधानसभा के उपाध्यक्ष कौने रहे ?
Anonymous Quiz
24%
रामनिवास मिर्धा
32%
नारायण सिंह मसूदा
37%
निरंजन नाथ आचार्य
6%
गंगाराम चौधरी
🙏1611👍6🎉1
निम्नलिखित में से कौनसी विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता का पद रिक्त था?
Anonymous Quiz
23%
2nd
42%
3rd
28%
4th
7%
7th
15🙏9👍3🎉1
28👍4