Taiyari Karlo (Rajasthan)
127K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.42K files
9.33K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
011312172821_0riculturesupervisorRecruitment2026Notification.pdf
346.1 KB
011312172821_0riculturesupervisorRecruitment2026Notification.pdf


*ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू.*

RSSB कृषि पर्यवेक्षक/Agriculture Supervisor (कृषि विभाग) भर्ती-2026 (कुल 1100 पद) की विस्तृत विज्ञप्ति

शैक्षणिक योग्यता : 12वीं पास कृषि संकाय

Note : ऑनलाइन आवेदन 13 जनवरी 2026 से 11 फरवरी 2026 तक भरे जाएंगे।
10
🪐 MPATGM मिसाइल परीक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स बिंदु (Point-to-Point) नीचे दिए गए हैं:

🪐प्रमुख घटना: डीआरडीओ (DRDO) द्वारा मैन-पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (MPATGM) का सफल उड़ान परीक्षण किया गया।

तिथि: परीक्षण 11 जनवरी 2026 को किया गया (प्रेस विज्ञप्ति 12 जनवरी की है)।

स्थान: यह परीक्षण अहिल्या नगर (पूर्व नाम अहमदनगर), महाराष्ट्र के केके (KK) रेंज में किया गया।

मिसाइल की पीढ़ी: यह तीसरी पीढ़ी (3rd Generation) की 'फायर एंड फॉरगेट' (दागो और भूल जाओ) श्रेणी की मिसाइल है।

विशेषता:

इसे चलायमान लक्ष्य (Moving Target) के विरुद्ध उच्चतम आक्रमण क्षमता के लिए परीक्षण किया गया।

इसमें इमेजिंग इंफ्रारेड (IIR) सीकर लगा है, जिससे यह दिन और रात दोनों समय युद्ध करने में सक्षम है।

यह मिसाइल आधुनिक मुख्य युद्धक टैंकों (MBTs) को नष्ट करने में सक्षम टैंडम वारहेड (Tandem Warhead) से लैस है।

विकासकर्ता: इसे मुख्य रूप से डीआरडीओ की हैदराबाद स्थित प्रयोगशाला द्वारा अन्य सहयोगी प्रयोगशालाओं (पुणे, चंडीगढ़, देहरादून) के साथ मिलकर स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।

लक्ष्य प्रणाली: जोधपुर स्थित रक्षा प्रयोगशाला द्वारा विकसित 'थर्मल टारगेट सिस्टम' का उपयोग टैंक लक्ष्य के अनुकरण (Simulation) के लिए किया गया।

उत्पादन भागीदार: भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) इसके विकास-सह-उत्पादन भागीदार (DCPP) हैं।

महत्व: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में बड़ा कदम बताया। डीआरडीओ अध्यक्ष डॉ. समीर वी. कामत के अनुसार, अब यह हथियार प्रणाली भारतीय सेना में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
19👍1🎉1
🪐केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह की इज़राइल यात्रा से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षा उपयोगी बिंदु:

कौन: केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री, श्री राजीव रंजन सिंह।

यात्रा का समय: 13 से 15 जनवरी 2026।
स्थान: इलात (Eilat), इज़राइल।

मुख्य कार्यक्रम: "सामुद्रिक खाद्य सुरक्षा: दक्षिण-पूर्व एशिया (SEA) का सामुद्रिक भविष्य" पर आयोजित द्वितीय वैश्विक शिखर सम्मेलन।

आमंत्रण: इज़राइल के कृषि एवं खाद्य सुरक्षा मंत्री 'एवी डिक्टर' द्वारा आमंत्रित।

उद्देश्य: मत्स्य पालन और जलीय कृषि (Aquaculture) क्षेत्र में भारत-इज़राइल सहयोग को मजबूत करना।

प्रमुख फोकस क्षेत्र:

आधुनिक जलीय कृषि प्रौद्योगिकी (Aquaculture Technology) का आदान-प्रदान।

टिकाऊ मत्स्य प्रबंधन (Sustainable Fisheries Management)।

सामुद्रिक अर्थव्यवस्था (Blue Economy) और खाद्य सुरक्षा।

जलवायु लचीलापन (Climate Resilience) और नवाचार।

खास बात: मंत्री जी इज़राइल की प्रमुख कंपनियों और स्टार्टअप्स के CEOs सेh मिलेंगे ताकि वहां के अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी इकोसिस्टम का लाभ भारत को मिल सके।

एक लाइन में सारांश: यह यात्रा भारत की "सामुद्रिक खाद्य सुरक्षा" और "ब्लू इकोनॉमी" को इज़राइली तकनीक के साथ जोड़ने की एक महत्वपूर्ण रणनीतिक पहल है।
13🙏2
तीसरा अंतरराष्ट्रीय भारतीय भाषा सम्मेलन-2026

आयोजन संपन्न: 11 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में।

संयुक्त आयोजक:
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA)
संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार
अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद
वैश्विक हिंदी परिवार
दिल्ली विश्वविद्यालय (भारतीय भाषा एवं साहित्य अध्ययन विभाग)

मुख्य अतिथि: लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला (समापन सत्र में)।

मुख्य संदेश (ओम बिरला):
अध्यात्म और भाषा भारत की सांस्कृतिक विरासत की 'आत्मा' है।
जो लोग अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं, वे जीवन में लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त करते हैं।
भारत की आध्यात्मिक चेतना और 'वसुधैव कुटुंबकम' का भाव ही विश्व की समस्याओं का समाधान है।

महत्व: यह सम्मेलन भारतीय भाषाओं के वैश्विक विस्तार और उनके सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करने के लिए आयोजित किया गया।
16🔥1🎉1
🪐. नागौर की अश्वगंधा को GI टैग:

राजस्थान के नागौर जिले की अश्वगंधा को हाल ही में GI टैग (Geographical Indication) प्रदान किया गया है।

🪐. भामाशाह नीति - 2025:

राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा इस नीति को स्वीकृति दी गई है।

पुरस्कार श्रेणियाँ: दानदाताओं के लिए शिक्षा विभूषण (1 करोड़+), शिक्षा भूषण (15 लाख-1 करोड़), शिक्षा श्री (1 लाख-15 लाख) आदि पुरस्कार रखे गए हैं।

स्कूल नामकरण: प्राथमिक विद्यालय के लिए 30 लाख, उच्च प्राथमिक के लिए 60 लाख और माध्यमिक/उच्च माध्यमिक के लिए 1 करोड़ रुपये के सहयोग पर नामकरण किया जा सकेगा।

🪐. पचपदरा रिफाइनरी सुरक्षा:

बालोतरा (पचपदरा) स्थित अत्याधुनिक रिफाइनरी की सुरक्षा व्यवस्था अब CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) को सौंप दी गई है।

यह HPCL (74%) और राजस्थान सरकार (26%) का संयुक्त उद्यम है, जिसकी कुल संशोधित लागत 79,459 करोड़ रुपये है।

🪐. सौंध माटी आदि धरोहर प्रलेखन योजना:

इसका नोडल विभाग 'जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग' (TAD) है।

योजना का क्रियान्वयन 'माणिक्यलाल वर्मा आदिम जाति शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान' द्वारा किया जा रहा है। इसका राज्य स्तरीय कार्यक्रम डूंगरपुर में आयोजित हुआ।

🪐. जयपुर डिस्काम की उपलब्धि:

जयपुर डिस्काम प्रदेश का पहला 'डिफेक्टिव मीटर मुक्त' वितरण निगम बन गया है

जयपुर, अजमेर और ब्यावर जैसे मंडलों ने शत-प्रतिशत दोषमुक्त मीटर का लक्ष्य हासिल किया।

🪐. पहली राजकीय जेनेटिक टेस्टिंग लैब:

राजस्थान की पहली सरकारी जेनेटिक टेस्टिंग लैब 'SMS अस्पताल, जयपुर' में स्थापित की जा रही है।

🪐. एशियन राइफल/पिस्टल चैम्पियनशिप 2026:

नई दिल्ली में आयोजित होने वाली इस चैम्पियनशिप में राजस्थान के 04 खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खिलाड़ी: मानिनी कौशिक, नवीन सिंह चौहान, भानुप्रताप सिंह चौधरी और भावेश शेखावत।
31🎉2
12🙏2
Taiyari Karlo (Rajasthan)
Photo
हिंदी व अंग्रेजी विषय के लिए विशेष क्लासेज
18🤩2🙏2
✔️4th रिजल्ट की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है

👉 जब तक मैं ना बताऊं... तक तक अभ्यर्थी वेबसाइट पर नहीं जाए, हम को रिजल्ट अपलोड करने दिया जाए।

👉 4th Grade चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती : 2 गुणा रिजल्ट का अनुमोदन 15 जनवरी को होगा

👉 15 जनवरी को वेब साइट पर या अपने X के माध्यम से कट-ऑफ अपलोड कर दी जाएगी।

👉Rank वाइज (मेरिट) के अनुसार रिजल्ट साइट पर 16 जनवरी को अपलोड किया जाएगा।

👉RSSB प्लाटून कमांडर, ड्राइवर, परिचालक भर्ती का परीणाम भी 16-17 को अपलोड करने का प्रयास रहेगा।

RSSB चैयरमेन आलोक राज
👍6133🎉6🙏1
✔️Join now @Taiyari_karlo
9👍1🎉1