Hindi Shayari (शायरी फॉर गर्ल्स) 💋🔥
473 subscribers
55 photos
#Hindi
शायरी फॉर गर्ल्स 💋🔥

Join Hot Channels 💋🔥🔥
@laughmemes4u
💋💋💋💋💋
@girlsshayari4u
🔥🔥🔥🔥🔥
@Hot_Models4u
💋💋💋💋💋
@Hot_Movies4u
🔥🔥🔥🔥🔥
@Girls_Chat4u
🔥🔥🔥🔥🔥
@Gif_Hot4u
Download Telegram
🌹खामोशी से बिखरना आ गया है,
🌹हमें अब खुद उजड़ना आ गया है,
🌹किसी को बेवफा कहते नहीं हम,
🌹हमें भी अब बदलना आ गया है,
🌹किसी की याद में रोते नहीं हम,
🌹हमें चुपचाप जलना आ गया है,
🌹गुलाबों को तुम अपने पास ही रखो,
हमें कांटों पे चलना आ गया है।
🌹वक़्त नूर को बेनूर कर देता है,
🌹छोटे से जख्म को नासूर कर देता है,
🌹कौन चाहता है अपनों से दूर रहना,
🌹पर वक़्त सबको मजबूर कर देता है।
🌹एक चेहरा जो मेरे ख्वाब सजा देता है,
🌹मुझ को मेरे ही ख्यालों में सदा देता है।
🌹आसमान से तोड़ कर सितारा दिया है,
🌹आलम-ए-तन्हाई में एक शरारा दिया है,
🌹मेरी किस्मत भी नाज़ करती है मुझपे,
🌹खुदा ने दोस्त ही इतना प्यारा दिया है।
🌹स्टाइल तो सिर्फ शौक के लिए है,
🌹वरना लोगों के लिए मेरी नशीली आंखें ही काफी है!!
🌹उसका वादा भी अजीब था कि जिन्दगी 
🌹भर साथ निभायेंगे, 
🌹मैंने भी ये नहीं पुछा की मोहब्बत के साथ 
🌹या यादों के साथ।
🌹मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ़ हो
🌹जाती है, जब वो मुस्कुरा के पूछती है
🌹नाराज हो क्या।
🌹मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक 
🌹गया हूँ....ऐ खुदा किस्मत मेँ कोई ऐसा 
🌹लिख दे जो मौत तक वफा करे।
🌹ये वहम है मेरा की मुझे बेहोश 
🌹करती है शराब,
🌹होश था ही कब मुझे तुजसे इश्क 
होने के बाद।
🌹मोहब्बत को जो निभाते हैं उनको 
🌹मेरा सलाम है, और जो बीच रास्ते में 
🌹छोड़ जाते हैं उनको हमारा ये पेघाम हैं,
🌹“वादा-ए-वफ़ा करो तो फिर खुद को 
🌹फ़ना करो, वरना खुदा के लिए किसी की 
🌹ज़िंदगी ना तबाह करो”।
🌹बस ताल्लुकात ही ना रहा तुझसे, 
🌹मोहब्बत तो तुझसे आज भी करते है।
🌹न कर तू इतनी कोशिशें मेरे दर्द को 
🌹समझने की,
🌹तू पहले इश्क़ कर, फिर चोट खा, 
🌹फिर लिख दवा मेरे दर्द की।
🌹वो शायद इसीलिए रहते है दूर हमसे,
🌹क्योकि उनको अपने हुस्न पर गुरुर होगा,
🌹मगर याद रखना ये दिल तोडने वाले
🌹एक दिन तुमको इसका एहसास जरूर होगा।
🌹मुझसे पूछा किसी ने की उसके बिना 
🌹जिन्दगी कैसे गुजरेगी तेरी
🌹तो मैंने भी पिंजरे में छटपटाते 
🌹एक पंछी की तरफ इशारा कर दिया।
🌹मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी, बदले में
🌹उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी, खुदा से
🌹दुआ मांगी मरने की लेकिन उसने भी
🌹तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी।
🌹क्या पता था प्यार करके दिल तोड़
🌹जाएगी, दिल में प्यार भर के मुह मोड़
🌹जाएगी, ऐ बेवफा तू जिससे भी दिल
🌹लगाएगी देखना कभी चैन की साँस ना ले पायेगी।
🌹मैंने दरवाज़े पे ताला भी लगा कर देखा लिया,
🌹पर ग़म फिर भी समझ जाता है की मैं घर  में हूँ। 
🌹मैने सब कुछ पाया है बस तुझको पाना बाकी है,
🌹कुछ कमी नहीं जिंदगी में बस तेरा आना बाकी है।
🌹चाहत से ज्यादा चाहने की चाहत मुझे भी थी उसे,
🌹लेकिन क्या फायदा ऐसी चाहत का जो चाहकर भी ना बन सके मेरी चाहत।
Forwarded from Memes (लुगाई) 😂😁