💮यू.के. और ओडिशा सरकार ने भुवनेश्वर के लिए नेट-जीरो विजन पर सहयोग किया💮
👉मार्च 2025 में, यूनाइटेड किंगडम (यू.के.) सरकार ने ओडिशा के ऊर्जा विभाग और ग्रिडको लिमिटेड (जिसे पहले ओडिशा के ग्रिड कॉर्पोरेशन के नाम से जाना जाता था) के साथ मिलकर भुवनेश्वर, ओडिशा में ‘भुवनेश्वर के लिए नेट-जीरो विजन’ पर एक कार्यशाला आयोजित की। नई दिल्ली, दिल्ली स्थित ऊर्जा और संसाधन संस्थान (टेरी) ने ज्ञान भागीदार के रूप में भाग लिया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहर के टिकाऊ और कम कार्बन वाले भविष्य की ओर संक्रमण के लिए एक रोडमैप तैयार करना था।
👍27❤2
💮भारत ने इंग्लैंड में पुरुष और महिला कबड्डी विश्व कप-2025 का खिताब जीता💮
👉भारत ने इग्लैंड में पुरूष और महिला कबड्डी विश्वकप खिताब जीत लिए हैं। पुरूष टीम ने फाइनल में इग्लैंड को 44-41 से हराया। इससे पहले, भारतीय महिला टीम ने भी फाइनल में 34 के मुकाबले 57 अंक से इंग्लैंड को मात दी।
👉पहली बार एशिया से बाहर इंगलैंड के वेस्ट मि़डलैंड्स में आयोजित इस टूर्नामेंट में शीर्ष कबड्डी टीमों ने भाग लिया। वर्ष 2019 में मलेशिया की मेजबानी में आयोजित आरंभिक प्रतियोगिता में भारत ने पुरूष और महिला कबड्डी विश्वकप का खिताब जीता था।
👍45❤11🎉7
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🔆🔆Important 🔆🔆
👉विश्व टीबी दिवस-2025 के अवसर पर, राजस्थान को टीबी उन्मूलन की दिशा में किए गए विशेष प्रयासों के लिए, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
👉नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित, गरिमामय समारोह में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने, राजस्थान को टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में, देश में तीसरे स्थान पर रहने पर, राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया।
👍44🎉1