Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
कोटा जिले के रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र की, खैराबाद पंचायत समिति में प्रदेश का पहला स्टील बर्तन बैंक, विधिवत रूप से प्रारंभ हो गया। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने, बर्तन बैंक का शुभारंभ किया।
❤48👍30🙏5🎉2🤩2
💮वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025: 147 देशों में भारत 118वें स्थान पर💮
🔆वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में सर्वेक्षण किए गए 147 देशों में से भारत को दुनिया का 118वां सबसे खुशहाल देश माना गया है। पिछले साल 126वें स्थान पर रहने वाला भारत नवीनतम रिपोर्ट में 8 पायदान ऊपर चढ़ा है।
🔆फिनलैंड ने दुनिया के सबसे खुशहाल देश के रूप में अपना दर्जा बरकरार रखा है, जबकि अफगानिस्तान को दुनिया का सबसे दुखी देश माना गया है। वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट का 13वां संस्करण 20 मार्च 2025 को जारी किया गया, जो हर साल 20 मार्च को मनाए जाने वाले वर्ल्ड हैप्पीनेस दिवस के साथ मेल खाता है। वार्षिक वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वेलबीइंग रिसर्च सेंटर द्वारा गैलप और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क के साथ साझेदारी में प्रकाशित की जाती है
🔆वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2025 में सर्वेक्षण किए गए 147 देशों में से भारत को दुनिया का 118वां सबसे खुशहाल देश माना गया है। पिछले साल 126वें स्थान पर रहने वाला भारत नवीनतम रिपोर्ट में 8 पायदान ऊपर चढ़ा है।
🔆फिनलैंड ने दुनिया के सबसे खुशहाल देश के रूप में अपना दर्जा बरकरार रखा है, जबकि अफगानिस्तान को दुनिया का सबसे दुखी देश माना गया है। वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट का 13वां संस्करण 20 मार्च 2025 को जारी किया गया, जो हर साल 20 मार्च को मनाए जाने वाले वर्ल्ड हैप्पीनेस दिवस के साथ मेल खाता है। वार्षिक वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के वेलबीइंग रिसर्च सेंटर द्वारा गैलप और संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क के साथ साझेदारी में प्रकाशित की जाती है
👍51❤5🥰1
💮केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने हरियाणा के गोरखपुर में उत्तर भारत के पहले परमाणु ऊर्जा संयंत्र की घोषणा की💮
🔆मार्च 2025 में, केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), जितेंद्र सिंह, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (MDoNER) ने घोषणा की कि उत्तर भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र गोरखपुर, हरियाणा में स्थापित किया जा रहा है। यह पहल कार्बन उत्सर्जन में कटौती करते हुए परमाणु ऊर्जा उत्पादन का विस्तार करने की भारत की रणनीति के अनुरूप है।
🔆मार्च 2025 में, केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), जितेंद्र सिंह, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (MDoNER) ने घोषणा की कि उत्तर भारत का पहला परमाणु ऊर्जा संयंत्र गोरखपुर, हरियाणा में स्थापित किया जा रहा है। यह पहल कार्बन उत्सर्जन में कटौती करते हुए परमाणु ऊर्जा उत्पादन का विस्तार करने की भारत की रणनीति के अनुरूप है।
👍39❤8
राजस्व विभाग : 4565 पद रिक्त 2052 पदों पर नहीं होगी पटवारी भर्ती, पदों में होगी बढ़ोतरी
🎓Join now @Taiyari_karlo
🎓Join now @Taiyari_karlo
❤41👍23
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮 सुन्दर कांति जोशी अवार्ड 💮
👉 राधा निवास क्रिकेट क्लब के द्वारा राजस्थान की महिला क्रिकेटर्स को दिया जाता है
👉 सीनियर वर्ग - कौशल्या चौधरी
👉जूनियर वर्ग - मैना सियोल
👉सब जूनियर वर्ग - धृति माथुर
👉लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड - सोनिया बिजावत, अजमेर
❤57👍41🔥4🤩2