Taiyari Karlo (Rajasthan)
126K subscribers
16.4K photos
78 videos
4.39K files
9.31K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🛜 CURRENT AFFAIRS 🛜

1. भारतजेन एआई जून 2026 तक देश की आठवीं अनुसूची में शामिल 22 भाषाओं में काम करेगा। इससे पूरे देश में डिजिटल पहुंच बढ़ जाएगी। वहीं एआई का इस्तेमाल भी आसान हो जाएगा।

2. ओपन एआई ने आधिकारिक तौर पर चैटजीपीटी 5 लॉन्च कर दिया है, जो अब तक का उसका सबसे उन्नत एआई मॉडल है। यह चैटजीपीटी-4 की तुलना में अधिक तेज, स्मार्ट और सुरक्षित रहेगा।

3. एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक आरबीआई से यूनिवर्सल बैंक में बदलने की सैद्धांतिक मंजूरी पाने वाला भारत का पहला लघु वित्त बैंक बना। अब यह बड़े लोन जारी कर अपने परिचालन का भी विस्तार कर पाएगा।

4. देश के गृहमंत्री अमित शाह भारत के सबसे लंबे समय तक गृहमंत्री बने रहने वाले नेता बन गए हैं। उन्होंने भाजपा वरिष्ठ नेता व पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को पीछे छोड़ा।

5. एयरबस ने जुर्गेन वेस्टरमियर को भारत और दक्षिण एशिया के लिए एमडी नियुक्त किया है। वे वाणिज्यिक विमानों की बिक्री और क्षेत्र में कंपनी के विस्तार के लिए जिम्मेदार होंगे।

6. बीईएमएल कंपनी एमपी के रायसेन जिले के उमरिया में वंदे भारत, अमृत भारत और मेट्रो रेल कोच का निर्माण करेगी। यह पहला मौका है जब रेलवे कोच निर्माण की सुविधा एमपी को मिल रही है।

7. इलिनोइस अमेरिका का पहला राज्य है जिसने मानसिक स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चैटजीपीटी पर निगरानी के बिना चिकित्सा सलाह देने पर रोक लगाई है।

8. पीएम नरेंद्र मोदी ने खाद्य और शांति के लिए वैश्विक एमएस स्वामीनाथन का पहला पुरस्कार नाइजीरिया के प्रो. एडनले को प्रदान किया। उन्होंने टिकाऊ कृषि पर महत्वपूर्ण कार्य किए।

9. ICEA के अनुसार, भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात FY2026 की पहली तिमाही में 47 प्रतिशत से बढ़कर 1.08 लाख करोड़ रुपए हो गया, जो FY2025 में 73,729 करोड़ रुपए था।

10. WHO ने हेपेटाइटिस की एक श्रेणी हेपेटाइटिस-डी को कैंसरकारक घोषित कर दिया है। इस रोग का समय पर उपचार नहीं किए जाने से यह जानलेवा साबित हो सकता है।
28
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अगस्त के अंत में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन जाने की उम्मीद है। SCO का 25वाँ संस्करण 31 अगस्त और 1 सितंबर को तियानजिन में होगा।

दोनों नेताओं की पिछली मुलाकात 23 अक्टूबर, 2024 को रूसी शहर कज़ान में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से इतर हुई थी, जिससे पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर दो टकराव बिंदुओं पर सैनिकों की वापसी और गश्त फिर से शुरू करने की नींव रखी गई थी।
9
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
नाइजीरिया के प्रोफ़ेसर एडेमोला ए. एडेनले को गुरुवार को एमएस स्वामीनाथन रिसर्च फ़ाउंडेशन (एमएसएसआरएफ) और द वर्ल्ड एकेडमी ऑफ़ साइंसेज (टीडब्ल्यूएएस) द्वारा स्थापित एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार (खाद्य एवं शांति) से सम्मानित किया गया।
13
भारत 38वें बोगोटा अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले (FILBo) 2026 में 'विशिष्ट अतिथि' देश के रूप में भाग लेगा, जो दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ेगा। कोलंबिया में भारतीय राजदूत वनलालहुमा ने आभार व्यक्त किया और इस बात पर ज़ोर दिया कि साहित्यिक आदान-प्रदान गहरे संबंधों और लोगों के बीच आपसी संपर्क के लिए एक सेतु का काम करेगा
11👍1
💐 "TAIYARI KARLO" 💐

🚨 अब पढ़िए राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ टीम से Taiyari karlo लेकर आया है कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor )" का नया बैच

🥳 हिंदी & GK स्पेशल RECORDED COURSE – भाग 1 & 2
🔴 अब सिर्फ ₹399 में!

"TAIYARI KARLO APP"डाउनलोड करें  -https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo

📞 ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
27
27👍13