Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को अपने कर्तव्यों के अतिरिक्त नागालैंड के राज्यपाल के कार्यभार का भी निर्वहन करने के लिए नियुक्त किया है। राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि नागालैंड के राज्यपाल ला. गणेशन के निधन के परिणामस्वरूप, राष्ट्रपति ने श्री भल्ला को राज्य का राज्यपाल नियुक्त किया है।
❤24🥰3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
अंतरिक्ष विज्ञान शिक्षा को जन-जन तक पहुँचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने अरुणाचल प्रदेश के दूरदराज़ शि-योमी ज़िले के मेचुका राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अत्याधुनिक अंतरिक्ष प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। यह पहल मुस्कान फाउंडेशन के सहयोग से शुरू की गई है, जिसका औपचारिक उद्घाटन 16 अगस्त 2025 को अरुणाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री पासंग दोर्जे सोना ने किया। इस प्रयोगशाला का नाम शिक्षा मंत्री पासंग दोर्जे सोना के पिता पासंग वांगचुक सोना के नाम पर रखा गया है, जो जीवन भर शिक्षा की परिवर्तनकारी शक्ति के समर्थक रहे।
❤18🤩1
❤35👍5🔥4🥰1
बीकानेर के शासकों की छतरियाँ कहाँ पर स्थित है
Anonymous Quiz
37%
देवी कुण्ड
29%
गजनेर
21%
बड़ाबाग
13%
गेटोर
❤36👍4🎉3
जोधपुर जिले में कौनसी हवेली स्थित नहीं है
Anonymous Quiz
13%
पाल हवेली
28%
बड़े मियां की हवेली
46%
बच्छावतों की हवेली
13%
पच्चीसा हवेली
❤43👍8🔥2🤩2
❤37👍9🙏2
मूमल की मेढ़ी स्थित है
Anonymous Quiz
25%
पोकरण (जैसलमेर) में
17%
तनोट (जैसलमेर) में
54%
लोद्रवा (जैसलमेर) में
3%
रामगढ़ (जैसलमेर) में
🙏29❤18👍5🔥2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में सिएटल के 605 फुट ऊँचे स्पेस नीडल पर भारतीय तिरंगा फहराया गया। सिएटल स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक बयान में कहा कि यह पहली बार है जब किसी लोकप्रिय अमेरिकी स्थल पर किसी विदेशी राष्ट्र का ध्वज फहराया गया।
❤57🥰7