Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से देश को संबोधित करते हुए लगातार 12वीं बार भाषण दिया। इसके साथ उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
♦️ पीएम मोदी ने 2014 से हर साल बिना किसी ब्रेक के लाल किले से देश को संबोधित किया है। इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में 11 लगातार भाषण दिए थे, जबकि कुल 16 भाषण उन्होंने अपने प्रधानमंत्री पद के दौरान दिए।
♦️इस उपलब्धि के साथ पीएम मोदी दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने लगातार 12 स्वतंत्रता दिवस भाषण दिए। सबसे अधिक लगातार भाषण देने का रिकॉर्ड पंडित जवाहरलाल नेहरू के पास है, जिन्होंने कुल 17 भाषण दिए थे।
♦️ पीएम मोदी ने 2014 से हर साल बिना किसी ब्रेक के लाल किले से देश को संबोधित किया है। इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में 11 लगातार भाषण दिए थे, जबकि कुल 16 भाषण उन्होंने अपने प्रधानमंत्री पद के दौरान दिए।
♦️इस उपलब्धि के साथ पीएम मोदी दूसरे भारतीय प्रधानमंत्री बन गए हैं जिन्होंने लगातार 12 स्वतंत्रता दिवस भाषण दिए। सबसे अधिक लगातार भाषण देने का रिकॉर्ड पंडित जवाहरलाल नेहरू के पास है, जिन्होंने कुल 17 भाषण दिए थे।
❤20👍19
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए मिशन ‘सुदर्शन चक्र’ की घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह मिशन एक पावरफुल वेपन सिस्टम होगा, जो दुश्मन के हमलों को न केवल रोक सकेगा, बल्कि उनसे कई गुना अधिक प्रतिक्रिया (हिटबैक) भी देगा।
♦️ प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले 10 साल यानी 2035 तक देश के प्रमुख स्थलों, सामरिक और नागरिक क्षेत्रों तथा धार्मिक केंद्रों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से सुरक्षा कवच प्रदान किया जाएगा। पीएम मोदी ने मिशन का नाम ‘सुदर्शन चक्र’ भगवान श्रीकृष्ण के चक्र से प्रेरित बताते हुए कहा कि महाभारत की लड़ाई में सुदर्शन चक्र ने रणनीति और पराक्रम का उदाहरण प्रस्तुत किया था।
♦️ प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले 10 साल यानी 2035 तक देश के प्रमुख स्थलों, सामरिक और नागरिक क्षेत्रों तथा धार्मिक केंद्रों को आधुनिक तकनीक के माध्यम से सुरक्षा कवच प्रदान किया जाएगा। पीएम मोदी ने मिशन का नाम ‘सुदर्शन चक्र’ भगवान श्रीकृष्ण के चक्र से प्रेरित बताते हुए कहा कि महाभारत की लड़ाई में सुदर्शन चक्र ने रणनीति और पराक्रम का उदाहरण प्रस्तुत किया था।
❤27👍3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️भारत की शिक्षा व्यवस्था को वैश्विक वित्तीय रुझानों के अनुरूप बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) ने गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (जीटीयू) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
♦️इस सहयोग का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSC) और फिनटेक के क्षेत्रों में शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना है।
♦️यह भविष्य के लिए तैयार कार्यबल तैयार करने और गुजरात को एक वैश्विक वित्तीय शक्ति केंद्र के रूप में स्थापित करने की संयुक्त प्रतिबद्धता को दर्शाता है
♦️इस सहयोग का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्रों (IFSC) और फिनटेक के क्षेत्रों में शिक्षा, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना है।
♦️यह भविष्य के लिए तैयार कार्यबल तैयार करने और गुजरात को एक वैश्विक वित्तीय शक्ति केंद्र के रूप में स्थापित करने की संयुक्त प्रतिबद्धता को दर्शाता है
❤10
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
नागालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का चेन्नई में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता ला गणेशन को फरवरी 2023 में नागालैंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। इससे पहले, उन्होंने मणिपुर के राज्यपाल के रूप में कार्य किया और कुछ समय के लिए पश्चिम बंगाल का अतिरिक्त प्रभार भी संभाला।
🙏22❤10👍4
चित्तौड़गढ़ के किले में त्रिभुवन नारायण मन्दिर का निर्माता कौन थे
Anonymous Quiz
15%
नागभट्ट प्रथम
37%
भोज परमार
44%
महाराणा मोकल
4%
महाराणा अरिसिंह
❤50👍15🥰1
राजस्थानी में रामकथा रे आधार पर 'रामायण' सिरैनांव सूं आख्यान काव्य कुण लिख्यौ
Anonymous Quiz
20%
मुंहता रुघनाथ
36%
सरवण भूकर
40%
मेहोजी गोदारा
4%
पदम भगत
❤57👍16🥰2🎉1
जहांगीर ने मुगल बादशाह बनने के बाद में किस राजपूत शासक के मनसब को कम कर दिया
Anonymous Quiz
6%
जगतसिंह
31%
जसवंतसिंह
17%
भगवंतसिंह
46%
मानसिंह
🎉27❤24👍13🙏5
निम्नलिखित में से कौन फड वाचन से सम्बंधित हैं
Anonymous Quiz
76%
भोपे
8%
सरगडे
13%
कालबेलिया
2%
बनजारे
❤47👍15🔥4🙏3
निम्न में से कौन-सी राजस्थान की लोकनाट्य शैली नहीं है?
Anonymous Quiz
7%
ख्याल
15%
रम्मत
71%
ढाढ़ी
7%
स्वांग
❤47👍13🎉8🤩3