Taiyari Karlo (Rajasthan)
126K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.41K files
9.33K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
♦️योजना का उद्देश्य

वित्तीय रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह में आर्थिक सहायता प्रदान करना।

बाल विवाह की रोकथाम करना।

महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना।

नियामक विभाग

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान सरकार।

प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता (कन्या की शैक्षणिक योग्यतानुसार):

योजना के तहत विभिन्न श्रेणियों और कन्या की शैक्षणिक योग्यता के आधार पर अलग-अलग राशि प्रदान की जाती है:

सामान्य सहायता राशिः ₹21,000/-

10वीं पास कन्या के लिए प्रोत्साहन राशिः ₹ 10,000/-अतिरिक्त (कुल ₹ 31,000/-)

स्नातक पास कन्या के लिए प्रोत्साहन राशिः ₹20,000/- अतिरिक्त (कुल ₹41,000/-)

🗞️(नोटः अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अल्पसंख्यक वर्ग के BPL परिवारों हेतु देय राशि भिन्न है, जिसमें स्नातक उत्तीर्ण कन्याओं के लिए कुल ₹ 51,000/-तक की राशि प्रदान की जाती है।)
25🔥1
राजस्थान के कौन से क्षेत्र में चैत्र शुक्ल पंचमी को 'गुलाबी गणगौर' मनायी जाती है
Anonymous Quiz
9%
जोधपुर
75%
नाथद्वारा
12%
गलता जी
4%
पुष्कर
👍5916🎉1
कौन से महीने में छोटी तीज का त्योहार मनाया जाता है
Anonymous Quiz
78%
श्रावण
17%
चैत्र
3%
पौष
2%
आश्विन
👍3626🔥6🙏4
राजस्थान में ऊबछठ पर्व कब मनाया जाता है
Anonymous Quiz
50%
भाद्रपद कृष्ण-6
22%
श्रावण कृष्ण-6
13%
श्रावण शुक्ल-6
14%
भाद्रपद शुक्ल-6
👍4419🙏3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️जोधपुर में बनेगा उत्तर भारत का पहला ग्रीन हाइड्रोजन हब

• आईआईटी जोधपुर में उत्तर भारत का पहला तथा देश का चौथा ग्रीन हाइड्रोजन इनोवेशन क्लस्टर स्थापित होगा।

• लागत- 205 करोड़ रुपए

• इस क्लस्टर से सालाना लगभग 350 टन ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन होगा।
42👍4🔥4🙏1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ CURRENT AFFAIRS ♦️

1. केंद्र ने फोर्टिफाइड राइस स्कीम को दिसंबर 2028 तक बढ़ाया है। इसके लिए 17,082 करोड़ रु का बजट तय किया गया है। इस योजना से एनीमिया और कुपोषण से निपटने में मदद मिलेगी।

2. हरियाणा-राजस्थान ने यमुना वाटर पाइपलाइन प्रोजेक्ट के लिए MOU साइन किया। इससे हथिनीकुंड से राजस्थान के सूखे इलाकों में 577mcm पानी पाइपलाइन पहुंचाया जाएगा।

3. फिजी के पीएम सिटीवेनी लिगामामादा राबुका 24-26 अगस्त तक भारत दौरे पर रहेंगे। वे पीएम मोदी, राष्ट्रपति मुर्मु से मुलाकात करेंगे। वे इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स में व्याख्यान भी देंगे।

4. पर्यटन मंत्रालय ने SASCI स्कीम की मंजूरी दी। इसके तहत 3295.76 करोड़ रु में 40 टूरिजम प्रोजेक्ट बनेंगे। इन प्रोजेक्ट्स से कम पहचाने गए लेकिन आइकॉनिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकसित होंगे।

5. इटली की सारा इरानी और आंद्रेया वावासोरी ने यूएस ओपन मिक्स्ड डबल्स जीता। उन्होंने पोलैंड की इगा स्वातेक और नॉर्वे के कैस्पर रूड को हराया। यह उनका लगातार दूसरा खिताब है। वे नए फॉर्मेट में जीतने वाली इकलौती स्पेशलिस्ट जोड़ी हैं।

6. गगनयान मिशन की पहली टेस्ट फ्लाइट दिसंबर में होगी। अब तक 7700 टेस्ट हुए हैं। बाकी 2300 मार्च तक होंगे। भारत के पहले मानव मिशन की तैयारी का अहम चरण है।

7. ईरान ने खाड़ी-ए-ओमान, उत्तरी हिंद महासागर में 'सस्टेनेबल पावर 1404' मिसाइल ड्रिल की। इसमें क्रूज मिसाइल, वॉरशिप एयर यूनिट शामिल हुए। यह 12 दिन चले संघर्ष के बाद पहली सैन्य कवायद है।

8. अहमदाबाद 2025 में तीन बड़े इंटरनेशनल खेलों की मेजबानी करेगा। इनमें कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग, एशियन एक्चाटिक्स और AFC U-17 एशियाई फुटबॉल परिसंघ क्वालिफायर शामिल हैं। अगले साल यहां एशियन वेटलिफ्टिंग और एशियन आर्चरी पैरा कप भी आयोजित होगा।

9. जम्मू-कश्मीर की डल झील पर पहली बार खेलो इंडिया वॉटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल शुरू हुआ। यह 3 दिन तक चलेगा। इसमें 400 से ज्यादा खिलाड़ी रोइंग, कैनोइंग और कायकिंग खेल में भाग लेंगे।



10. गृह मंत्रालय ने आईपीएस अफसर सतीश गोलचा को दिल्ली पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया। संजय अरोड़ा के रिटायरमेंट के बाद 1992 बैच के सतीश इस पद को संभालेंगे।
28👍9🤩1
5_6147943430195517650.pdf
623.4 KB
5_6147943430195517650.pdf
2
♦️कैबिनेट बैठक महत्वपूर्ण निर्णय

विभिन्न सेवा नियमों में संशोधन को मंजूरी

♦️ राजस्थान तकनीकी शिक्षा अधीनस्थ सेवा में प्रतियोगी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान करने के साथ ही न्यूनतम योग्यता अंक 40 प्रतिशत निर्धारित किए जाएंगे। एससी-एसटी अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।

√ राजस्थान शिक्षा सेवा (महाविद्यालय
शाखा) में भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में प्रत्येक प्रश्नपत्र में न्यूनतम 36 प्रतिशत अंक तथा औसत 40 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे। एससी-एसटी अभ्यर्थियों को  5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी ।

50
💐 "TAIYARI KARLO" 💐

🚨 अब पढ़िए राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ टीम से Taiyari karlo लेकर आया है "चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी EXAM EXPRESS रिवीजन लाइव बैच "

📅 सोमवार से क्लासेज शुरू
💐 मौका सिर्फ 2 दिन के लिए मत चूकना

💐 तैयारी करलो के साथ सफलता की गारंटी !"

"TAIYARI KARLO APP"डाउनलोड करें  -https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo

📞 ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
14👍3
PM Sir Taiyari karlo 23-08-2025.pdf
12.4 MB
Link now👇👇👇👇👇👇👇 🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢🟢https://www.youtube.com/live/S0pmMPXOZfQ?si=bK-xUkBvI67w-ido
8👍2
💐 "TAIYARI KARLO" 💐

🚨 अब पढ़िए राजस्थान की सर्वश्रेष्ठ टीम से Taiyari karlo लेकर आया है "चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी EXAM EXPRESS रिवीजन लाइव बैच "

📅 सोमवार से क्लासेज शुरू
💐 मौका सिर्फ 2 दिन के लिए मत चूकना

💐 तैयारी करलो के साथ सफलता की गारंटी !"

"TAIYARI KARLO APP"डाउनलोड करें  -https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo

📞 ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
1