Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
15.4K photos
77 videos
4.12K files
8.96K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
21👍6🙏3🥰2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️


1. प्रशांत महासागर में बसे देश पलाऊ के राष्ट्रपति सुरांगेल व्हिप्स जूनियर ने दुनिया का पहला लाइव अंडरवाटर इंटरव्यू किया। इसके लिए लाई-फाई तकनीक का उपयोग हुआ, जो प्रकाश से डेटा भेजती है। पलाऊ लगभग 300 द्वीपों से मिलकर बना एक सुंदर समुद्री देश है।

2. भारत 14 से 16 अक्टूबर तक संयुक्त राष्ट्र सैनिक सहयोगी देशों के प्रमुखों का सम्मेलन आयोजित कर रहा है। इसमें 32 देशों के सैन्य प्रमुख शामिल हुए हैं। यह सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों से जुड़ी चुनौतियों पर केंद्रित है।

3. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ऑस्ट्राहिंद की शुरुआत पर्थ (ऑस्ट्रेलिया) में हुई। यह अभ्यास 13 से 26 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें गोरखा राइफल्स की एक टुकड़ी सहित भारतीय सेना के 120 सैनिक भाग ले रहे हैं।

4. अंतरराष्ट्रीय वन रक्षक पुरस्कार 2025 में 13 देशों के वन रक्षकों और दलों को सम्मान मिला। पुरस्कार IUCN विश्व संरक्षित क्षेत्र आयोग ने दिया। सम्मान पाने वाले देशों में यूक्रेन, बुर्किना फासो और सेंट विन्सेंट एंड द ग्रेनेडाइंस शामिल हैं।

5. असम में युवाओं के लिए CM Flight' योजना शुरू की गई। इसका मकसद राज्य के युवाओं को वैश्विक करियर अवसर दिलाना है। योजना के तहत युवाओं को ट्रेनिंग, स्किल डेवलपमेंट, अंतरराष्ट्रीय इंटर्नशिप मिलेगी।
20
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️भारत और मंगोलिया ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंगोलियाई राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना के बीच द्विपक्षीय और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। इसके बाद दस समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए।

✔️ये समझौता ज्ञापन मानवीय सहायता, मंगोलिया में विरासत स्थलों के जीर्णोद्धार, आव्रजन, भूविज्ञान और खनिज संसाधनों में सहयोग, सहकारिता को बढ़ावा देने और डिजिटल समाधानों के आदान-प्रदान के लिए हैं।

✔️इस अवसर पर, दोनों नेताओं ने भारत और मंगोलिया के द्विपक्षीय संबंधों की 70वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में संयुक्त रूप से स्मारक डाक टिकट जारी किए। नई दिल्ली में एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने मंगोलियाई नागरिकों को मुफ्त ई-वीज़ा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
9
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई दिल्ली में एक समारोह में “रेडी, रेलेवेंट एंड रिसर्जेंट II: शेपिंग ए फ्यूचर रेडी फोर्स” नामक पुस्तक का विमोचन किया।

❄️चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान द्वारा लिखित यह पुस्तक देश के सशस्त्र बलों को भविष्य के लिए तैयार करने हेतु एक व्यापक और भविष्योन्मुखी खाका प्रस्तुत करती है।

✔️ यह पुस्तक साइबरस्पेस, अंतरिक्ष-सक्षम संचालन, संज्ञानात्मक युद्ध जैसे उभरते क्षेत्रों और सशस्त्र बलों के लिए उनकी बढ़ती प्रासंगिकता पर ध्यान केंद्रित करते हुए युद्ध के बदलते स्वरूप का गहन विश्लेषण प्रदान करती है।
4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
✔️गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत कर कंपनी के पहले गूगल एआई हब की योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।

✔️यह हब विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में स्थापित होगा और अमेरिका के बाहर गूगल का सबसे बड़ा AI हब होगा।
14
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️भारत की नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की अंतरराष्ट्रीय शाखा, NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (NIPL), ने मंगलवार को जापान की NTT DATA Japan के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं।
7
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ वैश्विक शिखर सम्मेलन 2025 – एकता और विश्वास का संदेश ❄️

तारीख – 10 से 13 अक्टूबर 2025
✔️ स्थान – ब्रह्माकुमारीज़ शांतिवन, आबू रोड (सिरोही)
✔️ आयोजक स्थल – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय, शांतिवन

💥 विशेष उल्लेख –
✔️ उद्घाटन सत्र में ‘ पत्रिका समूह’ के प्रधान सपादक गुलाब कोठारी को
✔️ ‘राष्ट्र चेतना पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
✔️ रोचक तथ्य –2024 के संस्करण का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया था।
18🥰3