🌾 RPSC AAO 2025 में धमाका! 🌾
👉 Agriculture के 42 से ज़्यादा प्रश्न आए इसी बुक से! 📘
अब बारी कृषि पर्यवेक्षक 2026 की है!
यह पुस्तक नहीं, सफलता की चाबी है 🔑
💥 तैयारी पक्की, सफलता पक्की!
📚 आज ही परचेज करें और अगली परीक्षा में टॉपर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करें! ✅
👉 Agriculture के 42 से ज़्यादा प्रश्न आए इसी बुक से! 📘
अब बारी कृषि पर्यवेक्षक 2026 की है!
यह पुस्तक नहीं, सफलता की चाबी है 🔑
💥 तैयारी पक्की, सफलता पक्की!
📚 आज ही परचेज करें और अगली परीक्षा में टॉपर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करें! ✅
❤8
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
राजस्थान के कृषि एवं पशुपालन क्षेत्र के विकास के लिए, डेनमार्क की उन्नत तकनीकों और प्रगतिशील कृषि मॉडल का अध्ययन करने पहुंचे, राजस्थान अध्ययन दल ने पशुपालन मंत्री श्री जोराराम कुमावत की अध्यक्षता में डेनमार्क स्थित, डेनिश फूड एंड एग्रीकल्चर काउंसिल के हेड ऑफिस का भ्रमण किया। इस अवसर पर श्री कुमावत ने कहा कि डेनमार्क विश्व स्तर पर डेयरी, पशुपालन और खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में अग्रणी है।
❤15
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ CURRENT AFFAIRS ❄️
1. ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक माइक्रोसॉफ्ट और एआई कंपनी एंथ्रोपिक के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम करेंगे। ये पद पार्ट-टाइम और गैर-नीतिगत होंगे। उन्होंने अपने सभी पारिश्रमिक को 'दि रिचमंड प्रोजेक्ट' नामक चैरिटी को दान करने की घोषणा की है।
2. राष्ट्रीय ई-गवर्नेस डिवीजन ने सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के साथ करार किया। इसके तहत 'भारत टैक्सी' दिसंबर में लॉन्च होगी। इसका उद्देश्य टैक्सी सेवा का मालिकाना हक और मुनाफा ड्राइवरों केबीच साझाहो।
3. 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 अहमदाबाद में आयोजित हुए। सबसे बड़ा आकर्षण रही किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज; जिसने 13 अवॉईस जीतकर 2020 की 'गली बॉय' के रिकॉर्ड की बराबरी की।
4. भारत ने 3 बंदरगाहों को ग्रीन हाइड्रोजन हब घोषित किया। इसमें दीनदयाल पोर्ट (गुजरात), वीओ चिदंबरनार (तमिलनाडु) व पारादीप (ओडिशा) शामिल है। राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के तहत इनको यह दर्जा दिया गया है।
5. भारत अपनी बौद्ध आध्यात्मिक धरोहर को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने जा रहा है। 11 से 18 अक्टूबर तक भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष रूस के काल्मिकिया गणराज्य में पहली बार सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए भेजे गए हैं।
1. ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक माइक्रोसॉफ्ट और एआई कंपनी एंथ्रोपिक के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में काम करेंगे। ये पद पार्ट-टाइम और गैर-नीतिगत होंगे। उन्होंने अपने सभी पारिश्रमिक को 'दि रिचमंड प्रोजेक्ट' नामक चैरिटी को दान करने की घोषणा की है।
2. राष्ट्रीय ई-गवर्नेस डिवीजन ने सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के साथ करार किया। इसके तहत 'भारत टैक्सी' दिसंबर में लॉन्च होगी। इसका उद्देश्य टैक्सी सेवा का मालिकाना हक और मुनाफा ड्राइवरों केबीच साझाहो।
3. 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 अहमदाबाद में आयोजित हुए। सबसे बड़ा आकर्षण रही किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज; जिसने 13 अवॉईस जीतकर 2020 की 'गली बॉय' के रिकॉर्ड की बराबरी की।
4. भारत ने 3 बंदरगाहों को ग्रीन हाइड्रोजन हब घोषित किया। इसमें दीनदयाल पोर्ट (गुजरात), वीओ चिदंबरनार (तमिलनाडु) व पारादीप (ओडिशा) शामिल है। राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के तहत इनको यह दर्जा दिया गया है।
5. भारत अपनी बौद्ध आध्यात्मिक धरोहर को विश्व स्तर पर प्रदर्शित करने जा रहा है। 11 से 18 अक्टूबर तक भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेष रूस के काल्मिकिया गणराज्य में पहली बार सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए भेजे गए हैं।
❤11
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
✔️हैदराबाद में भारत का पहला सेमीकंडक्टर इनोवेशन म्यूजियम खुला है। यह म्यूजियम टी-चिप (टेक्नोलॉजी चिप इनोवेशन प्रोग्राम) द्वारा शुरू किया गया है।
✔️यह म्यूजियम 5G, EV, IoT, और AI जैसे क्षेत्रों में काम करेगा।
✔️इसका उद्देश्य चिप बनाने के क्षेत्र में अभूतपूर्व अनुसंधान और तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करना है।
✔️यहां हर 30 दिन में नई प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों भागीदारों के अत्याधुनिक नवाचारों को दर्शाया जाएगा।
इसका लक्ष्य नवाचारों को निवेशकों, शिक्षाविदों और आम जनता से जोड़कर सहयोग को बढ़ावा देना है।
✔️यह भारत सेमीकंडक्टर मिशन और PLI योजना को मजबूत करेगा।
✔️इसका उद्घाटन 12 अक्टूबर 2025 को हुआ था, जिसमें पूर्व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और अन्य मंत्री शामिल थे।
✔️भारत सरकार ने सेमीकंडक्टर मिशन के लिए 76 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। 2030 तक सेमीकंडक्टर बाजार 9.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, और 2026 तक इस क्षेत्र में 10 लाख नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है. वर्तमान में भारत में 966 सेमीकंडक्टर कंपनियां हैं।
💥म्यूजियम की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:
✔️यह म्यूजियम 5G, EV, IoT, और AI जैसे क्षेत्रों में काम करेगा।
✔️इसका उद्देश्य चिप बनाने के क्षेत्र में अभूतपूर्व अनुसंधान और तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित करना है।
✔️यहां हर 30 दिन में नई प्रदर्शनी लगाई जाएगी, जिसमें भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय दोनों भागीदारों के अत्याधुनिक नवाचारों को दर्शाया जाएगा।
इसका लक्ष्य नवाचारों को निवेशकों, शिक्षाविदों और आम जनता से जोड़कर सहयोग को बढ़ावा देना है।
✔️यह भारत सेमीकंडक्टर मिशन और PLI योजना को मजबूत करेगा।
✔️इसका उद्घाटन 12 अक्टूबर 2025 को हुआ था, जिसमें पूर्व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और अन्य मंत्री शामिल थे।
✔️भारत सरकार ने सेमीकंडक्टर मिशन के लिए 76 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। 2030 तक सेमीकंडक्टर बाजार 9.3 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है, और 2026 तक इस क्षेत्र में 10 लाख नई नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है. वर्तमान में भारत में 966 सेमीकंडक्टर कंपनियां हैं।
❤18👍1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
राजस्थान राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी को दुबई में 'राजस्थान रत्न अवार्ड-2025' से नवाजा गया।
❤30🙏2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💥 नारी चौपाल की शुरुआत सक्षम जयपुर अभियान के तहत 24 सितंबर, 2025 को जयपुर जिले में जालसू से हुई थी
❤22🙏9
🎉 " 🎉 " Pre D.EL.ED BSTC 2026 " - TAIYARI KARLO PUBLICATION की नई बुक
🟢 राजस्थान सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता, शिक्षण अभिरुचि, हिन्दी/संस्कृत, अंग्रेजी
⚡️विशेषताएँ
• सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का समावेश
• नवीनतम जिलों पर आधारित
• पूर्णतः परीक्षा पैटर्न पर आधारित
• 3000 + प्रश्नों का समावेश
📍FREE गत परीक्षाओं के प्रश्नों की बुकलेट (व्याख्या सहित)
❖ घर बैठे बुक मंगवाने के लिए तैयारी करलो ऐप से ऑर्डर करें
❖ आपके नजदीकी बुक स्टोर पर उपलब्ध
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
📞 ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
🟢 राजस्थान सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता, शिक्षण अभिरुचि, हिन्दी/संस्कृत, अंग्रेजी
⚡️विशेषताएँ
• सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का समावेश
• नवीनतम जिलों पर आधारित
• पूर्णतः परीक्षा पैटर्न पर आधारित
• 3000 + प्रश्नों का समावेश
📍FREE गत परीक्षाओं के प्रश्नों की बुकलेट (व्याख्या सहित)
❖ घर बैठे बुक मंगवाने के लिए तैयारी करलो ऐप से ऑर्डर करें
❖ आपके नजदीकी बुक स्टोर पर उपलब्ध
"TAIYARI KARLO APP" डाउनलोड करें - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.uddan.taiyarikarlo
📞 ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें - 7339953819,8529429129
❤8
RPSC Statistical Officer Exam- 2025 Notification.pdf
4.8 MB
RPSC Statistical Officer Exam- 2025 Notification.pdf
VDO_&_Sub_Inspector_Exam_2025_,Current_Affairs_2025_14_10_2025.pdf
4.2 MB
Document from Mr.Ashu