Taiyari Karlo (Rajasthan)
126K subscribers
16.5K photos
78 videos
4.4K files
9.32K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
👍271
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
💮 CURRENT AFFAIRS 💮

01. ओडिशा के कटक में दृष्टिहीनों के लिए भारत का पहला अंतरराष्ट्रीय विवि खुलेगा। विवि का नाम ओडिशा के प्रसिद्ध दृष्टिहीन कवि संत कबी भीमा भोई के नाम पर हो सकता है।

02. बीएसई के बोर्ड ने 2:1 बोनस शेयर जारी करने को मंजूरी दे दी। बीएसई रिकॉर्ड तारीख तक शेयरधारकों के पास मौजूद हर शेयर के लिए दो शेयर देगा।

03. वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस स्टार आर्यना सबालेंका ने मियामी ओपन का खिताब अपने नाम किया। आर्यना ने अमेरिकी खिलाड़ी जेसिका पेगुला को 7-5,6-2 से हराया।

04. सरकार ने बजट में एमएसई के लिए लोन गारंटी कवर की सीमा बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए कर दी है। इससे एमएसई को 1.5 लाख करोड़ रुपए का अतिरिक्तलोन मिलेगा।

05. रामेश्वरम में बने भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट रेलवे पुल, पंबन ब्रिज का सफल ट्रायल किया गया। पीएम मोदी 6 अप्रैल को इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

06. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को 'उद्यमिता एवं विकास' पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की एमडी की सलाहकार परिषद में शामिल किया गया है।

07. राजस्थान में घोषणा हुई है कि राज्य के पंजीकृत मरीज अब देश के किसी भी अस्पताल में फ्री इलाज करा सकेंगे। इसके लिए राज्य सरकार इंटर स्टेट पोर्टेबिलिटी लागू करेगी।

08. भारत के सबसे सफल टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंत शरत ने संन्यास ले लिया। उनका आखिरी मुकाबला डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडरटूर्नामेंट में था।

09. नासा के अनुसार इस साल आर्कटिक में समुद्री बर्फ का स्तर रिकॉर्ड निम्नतम 5.53 मिलियन वर्ग मील तक पहुंच गया है।

10. न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मुहम्मद अब्बास ने ओडीआई डेब्यू पर सबसे तेज 50 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया।

11. केंद्र ने भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी निधि तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी सचिव नियुक्त किया है।

12. भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ. जय मट्टाचार्य को अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान का निदेशक नियुक्त किया गया है।

13. अभिनेता रिचर्ड चेम्बरलेन का 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे 'डॉ. किल्डेयर' और मिनीसीरीज के किंग के रूप में प्रसिद्ध थे।

14. पंजाब सरकार ने नंगल को प्रमुख पर्यटन स्थल बनाने की घोषणा की है। झज्जर बचौली अभयारण्य को पहली शेर सफारी के रूप में विकसित किया जाएगा
👍505🙏2🎉1
👍85🙏11🎉65🥰2
Taiyari kar lo application पर अभी आशु सर की ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित महा मैराथन क्लास शुरू है सभी ज्वाइन करे
👍22
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
👍8810🥰4
12345.pdf
2.3 MB
Reet level 1
👍19
RSSB important information ℹ️
👍52
🎓Join now @Taiyari_karlo
👍182🎉2