Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
राजस्थान की टीम ने 34वीं सीनियर नेशनल वुशू चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया
कुल 24 पदक जीतकर राजस्थान की टीम ओवरऑल चैंपियन बनी।
पदकों में शामिल हैं:
🥇 10 गोल्ड
🥈 8 सिल्वर
🥉 6 ब्रॉन्ज
मुख्य जानकारी:
प्रतियोगिता जयपुर में आयोजित हुई।
❤40👍10🔥3🎉1
स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा 2025 के A ग्रुप के एडमिट कार्ड जारी...
https://recruitment.rajasthan.gov.in/
https://recruitment.rajasthan.gov.in/
❤3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
✓ Books In News
1.The Great Conciliator: Lal Bahadur Shastri and the Transformation of India (लेखक: संजीव चोपड़ा )
2. पुस्तक: माही के मनस्वी (लेखक : सन्नी सबेस्टियन) — हरिदेव जोशी के जीवन पर
1.The Great Conciliator: Lal Bahadur Shastri and the Transformation of India (लेखक: संजीव चोपड़ा )
2. पुस्तक: माही के मनस्वी (लेखक : सन्नी सबेस्टियन) — हरिदेव जोशी के जीवन पर
❤24
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
🪀 CURRENT AFFAIRS 🪀
1. भारत ने ऑपरेशन सिंधु शुरू किया: इजराइल-ईरान संघर्ष के बीच भारत ने ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू किया। अब तक 110 भारतीयों को वापस लाया गया है।
2. कंगना विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की ब्रांड एंबेसडर
कंगना रनोट विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 25 की ब्रांड एंबेसडर बनीं। भारत में होने वाले इस सबसे बड़े पैरा-स्पोर्ट में 100 से ज्यादा देशों के एथलीट हिस्सा लेंगे।
3. देसी ऊन बेस्ट कमीशन फिल्म बनी: भारतीय एनिमेटेड फिल्म 'देसी ऊन' को एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ कमीशन फिल्म का जूरी पुरस्कार मिला। इसे फिल्म निर्माता सुरेश एरियात ने बनाया है।
4. भारत-कनाडा में उच्चायुक्त नियुक्त होंगे G-7 के दौरान भारत-कनाडा के बीच देशों की राजधानी में उच्चायुक्त नियुक्त करने पर सहमति बनी। FTA पर भी बात शुरू होगी। दोनों देशों के रिश्ते जून 2023 से तनावपूर्ण थे।
5. इंग्लैंड महिला टी20 विश्व कप का मेजबान: महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी इंग्लैंड करेगा। टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी। 24 दिन में कुल 33 मैच खेले जाएंगे। भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ होगा।
6. बिहार में बनेंगे 6 छोटे एयरपोर्ट
उड़ान योजना के तहत बिहार सरकार राज्य के 6 जिलों में छोटी हवाई पट्टियों को एयरपोर्ट में बदलेगी। इनमें मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर और सहरसा शामिल हैं।
7. अनुराधा ठाकुर सेबी निदेशक मंडल में शामिल आर्थिक मामलों के विभाग में ओएसडी अनुराधा ठाकुर को सेबी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया। वे सेवानिवृत्ति के बाद अजेय सेठ का स्थान लेंगी।
8. कतर एयरवेज को बेस्ट एयरलाइन अवॉर्ड : स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरलाइन अवाईस में कतर एयरवेज को सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन चुना गया। यह नौवीं बार है जब कतर एयरवेज ने यह खिताब जीता है। भारत की इंडिगो दुनिया की तीसरी सबसे किफायती एयरलाइन बनी।
9. पश्चिम बंगाल में मनरेगा फिर शुरू: कलकत्ता हाईकोर्ट ने
केंद्र सरकार को अगस्त से पश्चिम बंगाल में मनरेगा योजना दोबारा से शुरू करने का निर्देश दिया है। यह योजना राज्य में मार्च 2022 से निलंबित थी।
10. राम बहादुर राय को पद्म भूषण प्रख्यात पत्रकार राम बहादुर राय को पद्म भूषण प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।
1. भारत ने ऑपरेशन सिंधु शुरू किया: इजराइल-ईरान संघर्ष के बीच भारत ने ईरान में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन सिंधु शुरू किया। अब तक 110 भारतीयों को वापस लाया गया है।
2. कंगना विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप की ब्रांड एंबेसडर
कंगना रनोट विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 25 की ब्रांड एंबेसडर बनीं। भारत में होने वाले इस सबसे बड़े पैरा-स्पोर्ट में 100 से ज्यादा देशों के एथलीट हिस्सा लेंगे।
3. देसी ऊन बेस्ट कमीशन फिल्म बनी: भारतीय एनिमेटेड फिल्म 'देसी ऊन' को एनेसी इंटरनेशनल एनिमेशन फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ कमीशन फिल्म का जूरी पुरस्कार मिला। इसे फिल्म निर्माता सुरेश एरियात ने बनाया है।
4. भारत-कनाडा में उच्चायुक्त नियुक्त होंगे G-7 के दौरान भारत-कनाडा के बीच देशों की राजधानी में उच्चायुक्त नियुक्त करने पर सहमति बनी। FTA पर भी बात शुरू होगी। दोनों देशों के रिश्ते जून 2023 से तनावपूर्ण थे।
5. इंग्लैंड महिला टी20 विश्व कप का मेजबान: महिला T20 वर्ल्ड कप 2026 की मेजबानी इंग्लैंड करेगा। टूर्नामेंट में 12 टीमें भाग लेंगी। 24 दिन में कुल 33 मैच खेले जाएंगे। भारत का पहला मैच पाकिस्तान के साथ होगा।
6. बिहार में बनेंगे 6 छोटे एयरपोर्ट
उड़ान योजना के तहत बिहार सरकार राज्य के 6 जिलों में छोटी हवाई पट्टियों को एयरपोर्ट में बदलेगी। इनमें मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मीकि नगर, मुजफ्फरपुर और सहरसा शामिल हैं।
7. अनुराधा ठाकुर सेबी निदेशक मंडल में शामिल आर्थिक मामलों के विभाग में ओएसडी अनुराधा ठाकुर को सेबी के निदेशक मंडल में शामिल किया गया। वे सेवानिवृत्ति के बाद अजेय सेठ का स्थान लेंगी।
8. कतर एयरवेज को बेस्ट एयरलाइन अवॉर्ड : स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरलाइन अवाईस में कतर एयरवेज को सर्वश्रेष्ठ एयरलाइन चुना गया। यह नौवीं बार है जब कतर एयरवेज ने यह खिताब जीता है। भारत की इंडिगो दुनिया की तीसरी सबसे किफायती एयरलाइन बनी।
9. पश्चिम बंगाल में मनरेगा फिर शुरू: कलकत्ता हाईकोर्ट ने
केंद्र सरकार को अगस्त से पश्चिम बंगाल में मनरेगा योजना दोबारा से शुरू करने का निर्देश दिया है। यह योजना राज्य में मार्च 2022 से निलंबित थी।
10. राम बहादुर राय को पद्म भूषण प्रख्यात पत्रकार राम बहादुर राय को पद्म भूषण प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र (IGNCA) में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया।
❤36
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में संचालित, 'वंदे गंगा' जल संरक्षण-जन अभियान प्रदेश में जन-जन की भागीदारी से एक जन आंदोलन बन चुका है। प्रदेश में 'कर्मभूमि से मातृभूमि' अभियान के अंतर्गत, लगभग 45 हजार जल संरक्षण संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा।
❤41👍3
UPPER PRIMARY SCHOOL TEACHER 2022 : (Urdu) Final Recommendation and Cut Off Marks
❤1
✔️पटवार भर्ती के लिए बड़े हुए पदों के लिए संशोधित विज्ञप्ति
✔️23 से 29 जून के दरम्यान ऑनलाइन फॉर्म्स भरे जा रहे हैं
✔️23 से 29 जून के दरम्यान ऑनलाइन फॉर्म्स भरे जा रहे हैं
🥰9❤8🙏2