पंजाब में, डॉ. बी.आर. अंबेडकर स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, मोहाली ने 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर स्वास्थ्य पेशेवरों द्वारा सबसे बड़े योग सत्र के लिए एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का नया खिताब हासिल किया। इस कार्यक्रम में डॉक्टरों, एमबीबीएस छात्रों, नर्सिंग छात्रों, पैरामेडिक्स और स्वास्थ्य पेशेवरों सहित 3003 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। पिछले साल, पीजीआई, चंडीगढ़ ने 1924 स्वास्थ्य कर्मचारियों की भागीदारी के साथ एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स का खिताब अपने नाम किया था
❤29👍6
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
भारत की माया राजेश्वरन ने जर्मनी में आईटीएफ जे200 ग्लेडबेक टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। 16 वर्षीय माया ने फाइनल में स्विटजरलैंड की नोलिया मान्ता को 6-2, 6-4 से हराया। यूरोप में माया का यह पहला आईटीएफ जूनियर खिताब है।
👍30❤15
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
24 जून से 9 जुलाई तक प्रदेशभर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय सम्बल पखवाड़ा मनाया जाएगा। इसके तहत जरूरतमंद व्यक्ति को महत्वपूर्ण विभागों की योजनाओं एवं आवश्यक कार्यों के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा।
❤38👍3
5_6253408619891529655.pdf
322.2 KB
आयोग द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग हेतु दिनांक 27.10.2024 को आयोजित प्रोग्रामर (Progr er) प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अन्तर्गत अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच हेतु दिनांक 01.02.2025 को जारी की गई विचारित सूची में अस्थाई रुप से सम्मिलित अभ्यर्थियों की पात्रता जाँच एवं दस्तावेज सत्यापन सम्बन्धित प्रशासनिक विभाग द्वारा किया गया।
❤5