Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
15.6K photos
77 videos
4.16K files
9.01K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
🎓Join now @Taiyari_karlo
🙏85🤩2
19👍5
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ CURRENT AFFAIRS ♦️

1.ISSF जूनियर वर्ल्ड कप दिल्ली में चल रहा है। महिलाओं की 50 मीटर प्रोन राइफल में अनुष्का ने गोल्ड, अंशिक ने सिल्वर और आध्या ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। पुरुषों में दीपेंद्र सिंह ने सिल्वर और रोहित ने ब्रॉन्ज हासिल किया है। प्रतियोगिता में 19 देशों के 208 खिलाड़ी और भारत के 69 शूटर्स भाग ले रहे हैं।

2. काणाद दास बॉटनिकल सर्वे ऑफ इंडिया (BSI) के 13वें डायरेक्टर नियुक्त हुए हैं। इस पद पर पहुंचने वाले वह पहले माइकोलॉजिस्ट (कवक विज्ञानी) हैं। उन्होंने अब तक 165 नई मशरूम प्रजातियां खोजी हैं और 170 से अधिक रिसर्च पेपर व 8 किताबें लिखी हैं।

3. हिमाचल का कोल्ड डेजर्ट बायोस्फियर रिजर्व UNESCO के वर्ल्ड नेटवर्क ऑफ बायोस्फियर रिजर्ब्स में शामिल हुए। यह भारत का 13वां बायोस्फियर रिजर्व है। बिहार में गोकुल जलाशय, उदयपुर झील को रेमसरसाइट कादर्जामिला।

4. दुबई में 2026 तक 15 किमी लंबा 'दुबई ऑटोनॉमस जोन' शुरू होगा। इसमें ड्राइवरलेस कार रोबोटैक्सी, रोबोबस, स्वचालित शटल, डिलीवरी रोबोट और सेल्फ-ड्राइविंग मरीन वॉटर टैक्सी शामिल होंगी। उबर और वीराइड के साथ MOU हुआ है और यात्री इन्हें ऐप से बुक कर सकेंगे।

5. आयुष मंत्रालय ने भारत का पहला इंटीग्रेटिव ऑन्कोलॉजी रिसर्च एंड केयर सेंटर का ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेद धारगुल, गोवा में उद्घाटन किया। यह केंद्र कैंसर पुनर्वास में नया बदलाव लेकर आएगा।
10👍3🙏1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️पर्यायवाची शब्द ❄️

राजकुमार – युवराज, कुमार, नरेशपुत्र, राजपुत्र

राजकुमारी– राजपुत्री, नरेशकन्या, युवरानी, राजलक्ष्मी

अतिथि – मेहमान, पाहुना, आगंतुक, मेजबान-जन

शिक्षक– अध्यापक, गुरु, आचार्य, उपाध्याय

विद्यार्थी – छात्र, शिष्य, शिक्षार्थी, पाठी

समुद्र – सागर, सिंधु, रत्नाकर, वारिधि

नायक– नेता, अधिपति, अग्रणी, प्रधान

नायिका -- नटी, अभिनेत्री, वीरांगना, प्रधान स्त्री पात्र

स्वतंत्रता– आज़ादी, स्वतन्त्रता, मुक्ति, स्वाधीनता

गुलामी – पराधीनता, दासता, परतंत्रता, परवशता

भिक्षु – साधु, यति, संन्यासी, तपस्वी

मंदिर– देवालय, देवल, प्रांगण, प्रार्थनास्थल

मस्जिद– मसजिद, जामा-मस्जिद, उपासना-गृह, नमाज़-गृह

पर्वत– गिरि, शैल, नग, गिरीश

नदी – सरिता, तटिनी, जलधारा, तरंगिणी

तालाब– सरोवर, पोखर, जलाशय, सर

कपूर – करपुर, करपूरक, सुधाकर, चंद्रकांत

सोना– सुवर्ण, कंचन, हेम, कणिक

चाँदी– रजत, रूपा, तरल, धवल धातु

लोहा– आयस, ताम्रकांत, इस्पात, धातु


@Target_Si_Exam
29👍2🎉2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️शिरीष चंद्र मुर्मु को आरबीआई का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया♦️

✔️केंद्र सरकार ने सोमवार को शिरीष चंद्र मुर्मु को तीन साल के लिए भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया।

✔️उनकी नियुक्ति को केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है। यह 9 अक्टूबर से लागू होगी। वह एम राजेश्वर राव की जगह लेंगे, जिनकी सेवा अवधि 8 अक्टूबर को समाप्त होने वाली है।
14
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️भारत के अटॉर्नी जनरल पद पर आर. वेंकटरमणी को मिला दो वर्ष के कार्यकाल का विस्तार❄️

✔️राष्ट्रपति ने आर. वेंकटरमणी को दो वर्ष के कार्यकाल के लिए भारत के अटॉर्नी जनरल के रूप में पुनः नियुक्त किया है। कानून और न्याय मंत्रालय के तहत कानूनी मामलों के विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना में कहा गया है, "राष्ट्रपति वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आर. वेंकटरमणि को 1 अक्टूबर, 2025 से दो साल की अतिरिक्त अवधि के लिए भारत के अटॉर्नी जनरल के रूप में फिर से नियुक्त किया हैं।"

✔️भारत के अटॉर्नी जनरल किसी भी सदन की कार्यवाही में बोलने और भाग लेने का अधिकार है, लेकिन मतदान नहीं कर सकते। संसदीय अधिकार (अनुच्छेद 88)
19👍5
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️तेलंगाना में, बथुकम्मा महोत्सव ने दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स♦️

✔️तेलंगाना में, बथुकम्मा महोत्सव ने दो नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स दर्ज किये गए। यह महोत्सव हैदराबाद के सरूरनगर स्टेडियम में हुआ। पहला विश्व रिकॉर्ड लगभग सात टन फूलों से सजी सबसे बड़ी बथुकम्मा पुष्प सजावट के लिए है।

✔️यह 63 दशमलव एक-एक फुट ऊंची और 11 फुट चौड़ी है। दूसरा रिकॉर्ड 1,354 महिलाओं का एक साथ समन्वित प्रदर्शन है। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने इस प्रदर्शन को विश्व रिकॉर्ड घोषित किया। राज्य के पर्यटन मंत्री कृष्ण राव और महिला विकास मंत्री अनसूया सीताक्का को इसके प्रमाण पत्र प्रदान किए गये।
23
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️इस वित्त वर्ष में भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर 6.7% रहने का अनुमान: रिपोर्ट♦️

✔️वैश्विक व्यावसायिक सेवा फर्म ईवाई (EY) ने सोमवार को भारत की वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) की वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर का अनुमान बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दिया है।
11
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️दिल्ली में शुरू हुई 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया उद्घाटन♦️

✔️केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को शिवाजी स्टेडियम, नई दिल्ली में 5वीं हॉकी इंडिया सीनियर महिला इंटर-डिपार्टमेंट नेशनल चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन किया।
17
Join now @newarisir
👍129
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
♦️ हवामहल प्रदर्शनी – जयपुर♦️

✔️ हवामहल, जयपुर में मिस्र के राजा तुतानखामून के 3500 साल पुराने मकबरे की रैप्लिकाएं प्रदर्शित।

✔️ प्रदर्शनी 31 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगी।
✔️आयोजन – राजस्थान पर्यटन विभाग एवं धोरा इंटरनेशनल आर्टिस्ट सोसायटी।
19👍8
20🤩3