Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
15.6K photos
77 videos
4.16K files
9.02K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
UNESCO ने लखनऊ को घोषित किया 'क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी'

◆ खानपान की परंपरा, सांस्कृतिक विविधता और नवाचार के लिए लखनऊ को मिला ये सम्मान

◆लखनऊ को इस लिस्ट में पाक कला श्रेणी में मान्यता दी गई
18
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ गोगाबिल झील ( बिहार ) को रामसर साइट का दर्जा मिला❄️

अब वर्तमान में बिहार राज्य में कुल 06 रामसर साइट हो गए है।

देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया।

🚆 अब देश में कुल 94 रामसर साइट स्थल है।
17🤩2🙏2👍1
❄️पीएम मोदी ने एक लाख करोड़ रुपए का आरडीआई फंड किया लॉन्च❄️

🖇️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को भारत मंडपम में इमर्जिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव (ईएसटीआईसी) 2025 का उद्घाटन किया। इस इवेंट के दौरान, उन्होंने एक लाख करोड़ रुपए के रिसर्च, डेवलपमेंट और इनोवेशन (आरडीआई) फंड को लॉन्च किया है।

🖇️ इस योजना का उद्देश्य देश में निजी क्षेत्र द्वारा संचालित अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देना है। उभरते विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन (ईएसटीआईसी) 2025 का आयोजन 3 से 5 नवंबर 2025 तक किया जा रहा है।

🖇️ इस सम्मेलन में शिक्षा जगत, अनुसंधान संस्थानों, उद्योग और सरकार के 3,000 से अधिक प्रतिभागियों के साथ-साथ नोबेल पुरस्कार विजेता, प्रख्यात वैज्ञानिक, नवप्रवर्तक और नीति निर्माता भी शामिल होंगे
12👍3
❄️आईएएस अधिकारी संजय गर्ग ने भारतीय मानक ब्यूरो के महानिदेशक का पदभार ग्रहण किया❄️

🖇️केरल कैडर के 1994 बैच के आईएएस अधिकारी संजय गर्ग ने पहली नवम्‍बर से भारतीय मानक ब्यूरो – बीआईएस के महानिदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है।
10👍4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️आईबीएम और एआईसीटीई ने भारत में एआई लैब शुरू करने के लिए समझौता किया❄️

🖇️भारत में तकनीकी शिक्षा को नए युग में ले जाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने आईबीएम (IBM) के साथ साझेदारी कर अपने मुख्यालय में एक अत्याधुनिक कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) प्रयोगशाला स्थापित करने की घोषणा की है।
11👍2🎉2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️भारतीय सेना ने रेगिस्तानी क्षेत्र में वायु समन्वय-II का आयोजन किया❄️



🖇️अगली पीढ़ी के युद्ध के परिदृश्य को अपनाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम उठाते हुए, भारतीय सेना ने ‘वायु समन्वय–II (VAYU SAMANVAY–II)’ नामक एक प्रमुख ड्रोन और काउंटर-ड्रोन अभ्यास का आयोजन 28–29 अक्टूबर 2025 के दौरान दक्षिणी कमान के अंतर्गत अग्रिम रेगिस्तानी क्षेत्रों में किया।

🖇️यह व्यापक अभ्यास भारत की हवाई खतरों के विरुद्ध संचालनात्मक तैयारी (operational preparedness) में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है और यह दर्शाता है कि सेना अब तकनीक-संचालित, बहु-क्षेत्रीय युद्ध (multi-domain warfare) की दिशा में तेजी से अग्रसर है।
11👍4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️यूआईडीएआई ने भविष्य की डिजिटल आईडी के लिए ‘आधार विजन 2032’ का अनावरण किया❄️



🖇️भारत की डिजिटल पहचान प्रणाली को भविष्य के अनुरूप बनाने की दिशा में एक साहसिक कदम उठाते हुए, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने ‘आधार विज़न 2032’ की शुरुआत की है।

🖇️यह रूपांतरकारी रोडमैप आधार को अधिक सुरक्षित, बुद्धिमान और वैश्विक मानकों के अनुरूप बनाने का लक्ष्य रखता है — जिसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), ब्लॉकचेन, क्वांटम कम्प्यूटिंग और अगली पीढ़ी की एन्क्रिप्शन तकनीकें शामिल हैं।
5👍4🙏1
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने दूसरे कार्यकाल के लिए आज शपथ ग्रहण की❄️



🖇️तंजानिया की राष्ट्रपति सामिया सुलुहू हसन ने दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण की।
11👍3
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️भारतीय हॉकी का ‘शताब्दी समारोह’ , 7 नवंबर को भारतीय हॉकी के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन❄️


🖇️केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने सोमवार को भारतीय हॉकी के 100 वर्ष (1925-2025) पूरे होने के उपलक्ष्य में भव्य समारोह की घोषणा की।

🖇️हॉकी इंडिया के सहयोग से आयोजित होने वाला यह शताब्दी समारोह 7 नवंबर को नई दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा, जिसके समानांतर भारत के 550 से अधिक जिलों में कार्यक्रम आयोजित होंगे।

🖇️यह ऐतिहासिक आयोजन भारत की समृद्ध हॉकी विरासत के एक शताब्दी वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में होगा।
7👍2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️भारतीय महिला लीग दो चरणों में खेली जाएगी: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ❄️



🖇️अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने फैसला किया है कि भारतीय महिला लीग दो चरणों में खेली जाएगी।

🖇️ पहला चरण 20 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा चरण 20 अप्रैल से शुरू होकर अगले साल 10 मई तक चलेगा।

🖇️ यह फैसला महासंघ द्वारा 30 अक्टूबर को महिला लीग के सभी आठ क्लबों के साथ हुई बैठक के बाद लिया गया।
7👍2
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️चेन्नई के 16 वर्षीय इलमपर्थी एआर बने भारत के 90वें शतरंज ग्रैंडमास्टर❄️



🖇️तमिलनाडु के 16 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी इलमपर्थी एआर, बोस्निया में बिजेलजीना ओपन में अपना अंतिम ग्रैंडमास्टर नॉर्म हासिल करने के बाद भारत के 90वें ग्रैंडमास्टर बन गए हैं
10👍4
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️विश्व जेलीफ़िश दिवस 2025❄️


🖇️हर साल 3 नवंबर को मनाया जाने वाला विश्व जेलीफ़िश दिवस (World Jellyfish Day) पृथ्वी के सबसे प्राचीन और रहस्यमयी समुद्री जीवों में से एक — जेलीफ़िश (Jellyfish) — के वैश्विक उत्सव का प्रतीक है।
8👍2
RSSB NHM आज चार भर्तियों का परीणाम जारी किया जाएगा
11👍2
1762250820.pdf
136 KB
प्लाटून कमांडर भर्ती और ड्राइवर भर्ती: Exam Schedule and Guidelines
8
Forwarded from TARGET SI EXAM 2025
❄️ चंद्रभागा मेला 2025 – आस्था और लोक संस्कृति का संगम❄️

📍 स्थान – झालावाड़, राजस्थान

🍀तिथि – 4–6 नवंबर 2025

चंद्रभागा नदी तट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित यह मेला आस्था, लोक संस्कृति और पशु व्यापार का अनोखा मेल है।

मुख्य आकर्षण – चंद्रभागा स्नान, पशु मेला (ऊँट, गाय, बैल, घोड़े), हस्तशिल्प, लोक नृत्य और ग्रामीण खेल।

🖇️ महत्व – “पूर्वी राजस्थान का पुष्कर मेला” कहा जाता है।
21👍2