Taiyari Karlo (Rajasthan)
103K subscribers
7.33K photos
49 videos
2.56K files
5.73K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
#RAS_Mains 2023 Date aa gyi h
#RAS_Mains #paper2

सनराइज टेक्नोलॉजी क्या है ?

यह आधुनिक तकनीक से संबंधित है जैसे
इंटरनेट ऑफ थिंग्स
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
मशीन लर्निंग इत्यादि

चर्चा में क्यों ?
सनराइज टेक्नोलॉजी के विकास हेतु बजट में 1 लाख करोड रुपए का प्रावधान किया गया है।

Value Addition Quote

जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान
का नारा दिया गया है....
#data #RAS_Mains

नीति आयोग ने बहुआयामी गरीबी सूचकांक जारी किया।

स्वास्थ्य , शिक्षा और जीवन स्तर
तीन मुख्य आयामों पर तथा 12 सतत विकास संकेतकों पर जारी किया जाता है

पिछले 9 वर्षों में 24.82 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं।

यूपी ,बिहार और एमपी से सर्वाधिक लोग गरीबी से बाहर निकले है ।
#rajasthan_current_affairs
#RAS_Mains #paper1
सांरगी वादक
भपंग
सरोद
इन वाद्य यंत्रो को रट लेना ।
#rajasthan_current_affairs
#RAS_Mains #paper1

Rajasthan Me Renewable Energy
#RAS_Mains
भारत का एआई मिशन
VERY IMPORTANT FOR
#RAS_Mains
#PAPER3

EFTA 🛑
भारत एवं यूरोपीय मुक्त व्यापार समझौता

EFTA में आइसलैंड, लिकटेंस्टीन, नॉर्वे और स्विटज़रलैंड शामिल हैं

15 साल में 100 billion dollar का निवेश करेंगे
10 लाख को रोजगार मिलेगा


TEPA का उद्देश्य

दोनों क्षेत्रों के बीच टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करकना

बाज़ार पहुँच एवं निवेश प्रवाह को बढ़ावा

द्विपक्षीय व्यापार तथा आर्थिक सहयोग को बढ़ाना है।

.................................................
EFTA को भारत द्वारा निर्यात की जाने वाली मुख्य वस्तुएँ वस्त्र, रसायन, रत्न एवं आभूषण, मशीनरी और फार्मास्यूटिकल्स हैं।

................................................

EFTA से भारत द्वारा आयात की जाने वाली मुख्य वस्तुएँ मशीनरी, रसायन, कीमती धातुएँ और चिकित्सा उपकरण हैं।
................................................
#RAS_Mains #DATA
Sociology में काम आयेगा

भारत में 19.3% बच्चे ( 6 से 23 माह)
भीषण भुखमरी से पीडी़त है जो कि दुनिया में तीसरा है।

और
भारत में राजस्थान चौथे स्थान पर है 6.5% के साथ

eClinical Medicine की रिपॉर्ट के अनुसार।
#RAS_Mains #data
#essay

V-Dem के "लिबरल डैमोक्रेसी सूचकांक" में भारत 104 वीं रैंक पर

मापन का आधार

1 अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

2 स्वच्छ पारदर्शी चुनाव

3 संघ निर्माण

4 नागरिक समाज इत्यादि के आधार पर किया गया।

🟢
दुनिया में 50% जनसंख्या "ऑटोक्रेसी" की हालत में है।
भारत भी उसी दिशा में है ।

•••• वी-डेम की रिपॉर्ट अनुसार
#Ras_mains के लिए
Current affairs के कुछ Topics जो पिछले कुछ समय से चर्चा में रहें है ।

✳️ IMEC (india middle east economic corridor)

✳️ PM-USHA स्कीम

✳️ सत्येंद्र नाथ बोस (जयन्ती) थी थोड़े समय पहले (#paper2) के लिए Imp

✳️ PM सूर्यघर योजना

✳️ IBCA ( international big cat alliance)

✳️ EFTA ( European Free trade agreement)

✳️ अग्नि 5 मिसाइल

✳️ APAAR (Automated Permanent Academic Account Registry)
#Ras_mains #PAPER3
के लिए उपयोगी
🟢🟢
राजस्थान के नौजवान, खेलों में रचेंगे कीर्तिमान
...........................................
मिशन ओलंपिक 2028 किया जाएगा शुरू 🏇
...........................................
संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केंद्र किए जाएंगे स्थापित 🥰
...........................................
जयपुर, भरतपुर और उदयपुर में स्थापित होंगे आवासीय बालिका खेल संस्थान 🤼‍♀
...........................................
खेलो इंडिया के तर्ज पर खेलो राजस्थान गेम्स किए जाएंगे आयोजित 🏌‍♀
...........................................
संभाग स्तरीय खेल विश्वविद्यालय किए जाएंगे स्थापित 🏋‍♂
...........................................
ब्लॉक स्तरीय खुशीराम बास्केटबॉल अकादमी की जाएगी स्थापित 🤾‍♀
...........................................
जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स भी खोला जाएगा
इनको हमेशा किसी भी ठीक ठाक उत्तर में चेप कर अंक प्राप्त कर सकते हो 😄
#Ras_mains हेतु उपयोगी
#mains_answer_writing

लक्ष्य 1: गरीबी उन्मूलन
लक्ष्य 2: शून्य भूख
लक्ष्य 3: अच्छा स्वास्थ्य और खुशहाली
लक्ष्य 4: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
लक्ष्य 5: लैंगिक समानता
लक्ष्य 6: स्वच्छ जल और स्वच्छता
लक्ष्य 7: सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा
लक्ष्य 8: अच्छा कार्य और आर्थिक विकास
लक्ष्य 9: उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढाँचा
लक्ष्य 10: असमानता कम करना
लक्ष्य 11: टिकाऊ शहर और समुदाय
लक्ष्य 12: जिम्मेदार उपभोग और उत्पादन
लक्ष्य 13: जलवायु कार्रवाई
लक्ष्य 14: जल के नीचे जीवन
लक्ष्य 15: भूमि पर जीवन
लक्ष्य 16: शांति और न्याय मजबूत संस्थाएँ
लक्ष्य 17: लक्ष्य प्राप्त करने के लिए साझेदारी
UV🇮🇳
#RAS_Mains
PAPER 4

निबंध कैसे लिखे ? 😨

RAS में 250 की शब्द सीमा वाला निबंध लिखना होता है ।🫣

परीक्षा से पहले लगभग 50 निबंध का प्रयास हो जाये तो सोने पर सुहागा होगा
इनमें आप सामाजिक विषयों से जुड़े निबंध लिखे।

🟢🟢
दूसरा है गूगल बाबा
🟢🟢🟢
तीसरा है एक स्पैक्ट्रम की बुक

😃😎
अब बात करते है सम्पूर्ण निबंध की रूपरेखा की
( निबंध के लिए 20/22 मिनट का समय मिलता है )

चरण 1 🫵

सर्वप्रथम निबंध के मूल विषय को समझें

ये कैसे करें ?
ऐसे 🔻🔻
विषय को सही से 2 3 बार पढ लेना
थोड़ा मनन करना
ना कि सीधा लिखना शुरू कर देना
मूल विषय दार्शनिक या विवरण करने वाला या समालोचनात्मक है ?
इससे यह होगा कि निबंध की शुरुआत करना और उसके प्रवाह को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

✳️
चरण 2

रफ वर्क करना

हिन्दी में आपको 2 पेज मिलते रफ वर्क के
उसमें आप 5 मिनट निबंध के लिए रफ वर्क करें
कैसे? ऐसे 👇👇👇

जिसमें शुरूआत कैसे करनी है
मुख्य शरीर में क्या आयेगा
कैसे मुख्य शरीर को समाप्त करना है
उपसंहार में क्या ऐड करना है
ये सब लिख लें बिल्कुल Short में ।

चरण 3

लिखना शुरू करना

सर्व प्रथम शीर्षक लिखे उसको थोड़ा सा गहरा करें (👩‍✈️ Mukta ma'am ki tarah)

प्रारम्भ 🔻👼🤱

इसमें आप विषय से जुड़े किसी प्रसिद्ध कथन या कोई ऐतिहासिक घटना या वर्तमान का कोई उदाहरण से शुरुआत कर सकते हैं।

मुख्य शरीर 🔻🧠🧠🧠

इसमें आपका रफ वर्क सबसे ज्यादा मदद करेगा
निबंध का सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग इसका मुख्य शरीर होता है
मुख्य शरीर में

कठिन शब्दों का प्रयोग,

🚀तर्क विहीन बातेें,

♻️शब्दों की पुनरावृत्ति,

🚧प्रवाह ना बनना ( एक लाइन में कुछ और अगली लाइन में वापस कुछ और ही लिख देना )
इन सब से बचना है

और
नया पैरा शुरू करने के लिए
कुछ लाइनें जैसै

1.यहाँ इस बात पर विचार करना जरूरी है कि.........
2.विचार का अगला मुद्दा यह है की......
3.अब हमें इस प्रश्न पर ध्यान देने की आवश्यकता है.......
4.गौरतलब/ध्यातव्य है कि......
5. उपोरक्त बिन्दुओं के आधार पर ....
बाकि 4 5 आप भी तैयार आपके अनुसार

विषय पर केन्द्रित रहना,

🧏मुहावरों का सीमित प्रयोग,

🧑‍🦯उदाहरण,

🏃नित जीवन के प्रमाणों का प्रयोग,

📈प्रवाह को बनाये रखना, ( 5 लाइन आगे तक की आपके दिमाग में होनी चाहिए हर पल )


🎫
अगर कोई 1 अंग्रेजी की Idiom याद है तो प्रयोग करें
जैसे "प्रयास" वाले निबंध पर
Practice Makes a Person perfect का प्रयोग कर सकते है
( पर केवल 1 ही करें )

इनका प्रयोग कर सकते है ।

उपसंहार /अन्त🔻
🎯🎯🎯

😇 इसमें आप सकारात्मक रहे,

👀 विषय का पूर्ण निचोड़ करें,

🤗 सरल, सहज व सन्तुलित भाव में समाप्त करें।

ये मेरे विचार में सही फॉर्मेट हो सकता है
इसको बनाने में 10-15 UPSC + RPSC टॉपर की कॉपी देखी तो यहीं निचोड़ निकला
बाकी जितने मुंह उतनी बातें 👻

और सबकी अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग है तो अपनी सुविधानुसार प्रयोग करें ।

धन्यवाद
#RAS_Mains #paper2
Questions
(🔴English translation Comment me h)

1✳️
डिजिटल इंडिया पहल के मुख्य घटक क्या है तथा इसके प्रभावों पर टिप्पणी करें।(50words)

2✳️
क्वांटम कंप्यटिंग के अनप्रयोगों पर टिप्पणी करें(50 words)

3✳️
मशीन लर्निंग व कृत्रिम बुद्धिमता में अन्तर स्पष्ट करो। (50 words)

4✳️
भारत में आईटी उद्योग के विकास तथा इसके विभिन्न प्रभावों पर टिप्पणी करें।

5✳️
टिप्पणी करें
(50 words)
अ) बिग डाटा
ब) क्लाउट कंप्यूटिंग
#RAS_Mains #data
Imp for essay and Value addition

⚠️English Comment Translation कमेंट में है

👉दुनिया में दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी
IQ Air Report

👉 विश्व मौसम संघठन ने 2023 को अब तक का सबसे गर्म वर्ष घोषित किया

👉 2014 से 2023 का दशक अब तक का सबसे गर्म दशक

👉 1970 से 2023 के बीच भारत में वसंत ऋतु की अवधि लगातार कम हुई है।
#RAS_Mains #paper2
Questions
🔴English translation Comment me h)

✳️ नैनो तकनीकी को परिभाषित करते हुए इसके प्रमुख अनुप्रयोग लिखिए। 50w


✳️ राजस्थान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास पर सोदाहरण टिप्पणी करें।50w


✳️ भारतीय मिसाइल कार्यक्रम ने भारतीय रक्षा तंत्र को किस तरह प्रभावित किया? 50w

✳️ आरएफआईडी तकनीक क्या है? कोई दो अनुप्रयोग बताइये। 50w

✳️ भारत द्वारा अन्तरिक्ष क्षेत्र में हुए अब तक के विकास को समझाते हुए भावी सम्भावनाओं पर टिप्पणी करें। 100w

✳️ "जैविक हथियार" को परिभाषित करते हुए वेैश्विक स्तर पर इसे रोकने के उपायों पर टिप्पणी करें। 50w
#RAS_Mains
(English Translation Comment me hai)

IBCA
International Big Cat Alliance
9 अप्रैल, 2023 को शुरू

150 करोड़ रुपये के एकमुश्त बजट
.........................................


अलायंस दुनिया भर में बिग कैट के संरक्षण के लिए दस साल का एक प्लान तैयार करेगा जो 2024 से 2033 तक के लिए होगा।

👉इनमें बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता शामिल है।
👉जबकि बिग कैट में शामिल प्यूमा और जगुआर अमेरिका और अफ्रीका देशों में पाए जाते है।

👉गठन के साथ ही 16 देशों ने शामिल होने की सहमति दी।
.........................................

🫣🫣🫣🫣🫣🫣
Extra Add On points

✳️भारत की साफ्ट डिप्लोमेसी
✳️ज्ञान साझा करने
✳️क्षमता निर्माण
✳️नेटवर्किंग
✳️संसाधन समर्थन
✳️अनुसंधान और तकनीकी सहायता
✳️शिक्षा और जागरूकता में मदद मिलेगी
✳️सतत विकास को बढावा
Compiled by UV
#RAS_Mains #paper1
(English Translation Comment Me Hai)

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-USHA)

लक्ष्य

👉 देश में उच्च शिक्षा संस्थानों को रणनीतिक वित्तपोषण प्रदान करना व प्रभावी संसाधन आवंटन

👉उच्च शिक्षा तक समान पहुँच और समावेशन

👉गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और सीखने की प्रक्रियाओं के विकास

👉गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों की मान्यता में सुधार

👉ICT-आधारित डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर

👉बहुविषयक के माध्यम से रोज़गार क्षमता बढ़ाने पर।
#RAS_Mains #paper2
Questions

🆘 [ English Translation Comment me milega ]

Qs 18 ✳️
ऑगमेंटेड रियलिटी क्या है तथा यह वर्चुएल रियलिटी से कैसे भिन्न है ?
50 words

Qs 19 ✳️
PSLV तथा GSLV में अन्तर स्पष्ट कीजिए। 50 words

Qs 20 ✳️
भारतीय अन्तरिक्ष कार्यक्रम की अब तक की सफलताओं पर समालोचनात्मक टिप्पणी करें।
100 words

Qs 21 ✳️
एंडेमिक व पैनडेमिक को परिभाषित करते हुए अन्तर स्पष्ट कीजिए ।
50 words

Qs 22 ✳️
जैविक खेती क्या है ? भारत में इसके विकास हेतु किए गये प्रयासों पर लेख लिखिए । 50 words

Qs 23 ✳️
चुम्बकीय अनुनाद इमेंजिग क्या है कोई दो अनुप्रयोग लिखिए। 50 words

Qs 24 ✳️
कार्बन के यौगिक क्या है ? इसके औद्योगिक अनुप्रयोग लिखिए।
50 words

Qs 25 ✳️
निम्न पर टिप्पणी करें । 50 words
A कवकनाशी
B पीड़कनाशी
राजस्थान ki art n Culture
Lah bhag samil h issme
#RAS_Mains Me kaam aayega likhne me
पुन:
आप सभी को हमारी ओर से
राजस्थान दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं ।