Taiyari Karlo (Rajasthan)
125K subscribers
16.2K photos
77 videos
4.36K files
9.23K links
आपका स्वागत है , TAIYARI KARLO के ऑफिशियल टेलीग्राम चैनल पर

" अब प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी हुई आसान 'तैयारी करलो' के साथ "

🔰 YOUTUBE CHANNEL -
http://bit.ly/TkarloYT

🔰 TAIYARI KARLO APP -
http://bit.ly/TAIYARIKAPP

8529429129,7339953819
Download Telegram
#RAS_Mains #DATA
Sociology में काम आयेगा

भारत में 19.3% बच्चे ( 6 से 23 माह)
भीषण भुखमरी से पीडी़त है जो कि दुनिया में तीसरा है।

और
भारत में राजस्थान चौथे स्थान पर है 6.5% के साथ

eClinical Medicine की रिपॉर्ट के अनुसार।
46👍20
#RAS_Mains #data
#essay

V-Dem के "लिबरल डैमोक्रेसी सूचकांक" में भारत 104 वीं रैंक पर

मापन का आधार

1 अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता

2 स्वच्छ पारदर्शी चुनाव

3 संघ निर्माण

4 नागरिक समाज इत्यादि के आधार पर किया गया।

🟢
दुनिया में 50% जनसंख्या "ऑटोक्रेसी" की हालत में है।
भारत भी उसी दिशा में है ।

•••• वी-डेम की रिपॉर्ट अनुसार
👍41🔥10🙏71
#Ras_mains के लिए
Current affairs के कुछ Topics जो पिछले कुछ समय से चर्चा में रहें है ।

✳️ IMEC (india middle east economic corridor)

✳️ PM-USHA स्कीम

✳️ सत्येंद्र नाथ बोस (जयन्ती) थी थोड़े समय पहले (#paper2) के लिए Imp

✳️ PM सूर्यघर योजना

✳️ IBCA ( international big cat alliance)

✳️ EFTA ( European Free trade agreement)

✳️ अग्नि 5 मिसाइल

✳️ APAAR (Automated Permanent Academic Account Registry)
👍338🎉2
#Ras_mains #PAPER3
के लिए उपयोगी
🟢🟢
राजस्थान के नौजवान, खेलों में रचेंगे कीर्तिमान
...........................................
मिशन ओलंपिक 2028 किया जाएगा शुरू 🏇
...........................................
संभाग मुख्यालयों पर युवा साथी केंद्र किए जाएंगे स्थापित 🥰
...........................................
जयपुर, भरतपुर और उदयपुर में स्थापित होंगे आवासीय बालिका खेल संस्थान 🤼‍♀
...........................................
खेलो इंडिया के तर्ज पर खेलो राजस्थान गेम्स किए जाएंगे आयोजित 🏌‍♀
...........................................
संभाग स्तरीय खेल विश्वविद्यालय किए जाएंगे स्थापित 🏋‍♂
...........................................
ब्लॉक स्तरीय खुशीराम बास्केटबॉल अकादमी की जाएगी स्थापित 🤾‍♀
...........................................
जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स भी खोला जाएगा
👍42🔥255
इनको हमेशा किसी भी ठीक ठाक उत्तर में चेप कर अंक प्राप्त कर सकते हो 😄
#Ras_mains हेतु उपयोगी
#mains_answer_writing

लक्ष्य 1: गरीबी उन्मूलन
लक्ष्य 2: शून्य भूख
लक्ष्य 3: अच्छा स्वास्थ्य और खुशहाली
लक्ष्य 4: गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
लक्ष्य 5: लैंगिक समानता
लक्ष्य 6: स्वच्छ जल और स्वच्छता
लक्ष्य 7: सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा
लक्ष्य 8: अच्छा कार्य और आर्थिक विकास
लक्ष्य 9: उद्योग, नवाचार और बुनियादी ढाँचा
लक्ष्य 10: असमानता कम करना
लक्ष्य 11: टिकाऊ शहर और समुदाय
लक्ष्य 12: जिम्मेदार उपभोग और उत्पादन
लक्ष्य 13: जलवायु कार्रवाई
लक्ष्य 14: जल के नीचे जीवन
लक्ष्य 15: भूमि पर जीवन
लक्ष्य 16: शांति और न्याय मजबूत संस्थाएँ
लक्ष्य 17: लक्ष्य प्राप्त करने के लिए साझेदारी
UV🇮🇳
🙏60👍5119🤩8🔥4
#RAS_Mains
PAPER 4

निबंध कैसे लिखे ? 😨

RAS में 250 की शब्द सीमा वाला निबंध लिखना होता है ।🫣

परीक्षा से पहले लगभग 50 निबंध का प्रयास हो जाये तो सोने पर सुहागा होगा
इनमें आप सामाजिक विषयों से जुड़े निबंध लिखे।

🟢🟢
दूसरा है गूगल बाबा
🟢🟢🟢
तीसरा है एक स्पैक्ट्रम की बुक

😃😎
अब बात करते है सम्पूर्ण निबंध की रूपरेखा की
( निबंध के लिए 20/22 मिनट का समय मिलता है )

चरण 1 🫵

सर्वप्रथम निबंध के मूल विषय को समझें

ये कैसे करें ?
ऐसे 🔻🔻
विषय को सही से 2 3 बार पढ लेना
थोड़ा मनन करना
ना कि सीधा लिखना शुरू कर देना
मूल विषय दार्शनिक या विवरण करने वाला या समालोचनात्मक है ?
इससे यह होगा कि निबंध की शुरुआत करना और उसके प्रवाह को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

✳️
चरण 2

रफ वर्क करना

हिन्दी में आपको 2 पेज मिलते रफ वर्क के
उसमें आप 5 मिनट निबंध के लिए रफ वर्क करें
कैसे? ऐसे 👇👇👇

जिसमें शुरूआत कैसे करनी है
मुख्य शरीर में क्या आयेगा
कैसे मुख्य शरीर को समाप्त करना है
उपसंहार में क्या ऐड करना है
ये सब लिख लें बिल्कुल Short में ।

चरण 3

लिखना शुरू करना

सर्व प्रथम शीर्षक लिखे उसको थोड़ा सा गहरा करें (👩‍✈️ Mukta ma'am ki tarah)

प्रारम्भ 🔻👼🤱

इसमें आप विषय से जुड़े किसी प्रसिद्ध कथन या कोई ऐतिहासिक घटना या वर्तमान का कोई उदाहरण से शुरुआत कर सकते हैं।

मुख्य शरीर 🔻🧠🧠🧠

इसमें आपका रफ वर्क सबसे ज्यादा मदद करेगा
निबंध का सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग इसका मुख्य शरीर होता है
मुख्य शरीर में

कठिन शब्दों का प्रयोग,

🚀तर्क विहीन बातेें,

♻️शब्दों की पुनरावृत्ति,

🚧प्रवाह ना बनना ( एक लाइन में कुछ और अगली लाइन में वापस कुछ और ही लिख देना )
इन सब से बचना है

और
नया पैरा शुरू करने के लिए
कुछ लाइनें जैसै

1.यहाँ इस बात पर विचार करना जरूरी है कि.........
2.विचार का अगला मुद्दा यह है की......
3.अब हमें इस प्रश्न पर ध्यान देने की आवश्यकता है.......
4.गौरतलब/ध्यातव्य है कि......
5. उपोरक्त बिन्दुओं के आधार पर ....
बाकि 4 5 आप भी तैयार आपके अनुसार

विषय पर केन्द्रित रहना,

🧏मुहावरों का सीमित प्रयोग,

🧑‍🦯उदाहरण,

🏃नित जीवन के प्रमाणों का प्रयोग,

📈प्रवाह को बनाये रखना, ( 5 लाइन आगे तक की आपके दिमाग में होनी चाहिए हर पल )


🎫
अगर कोई 1 अंग्रेजी की Idiom याद है तो प्रयोग करें
जैसे "प्रयास" वाले निबंध पर
Practice Makes a Person perfect का प्रयोग कर सकते है
( पर केवल 1 ही करें )

इनका प्रयोग कर सकते है ।

उपसंहार /अन्त🔻
🎯🎯🎯

😇 इसमें आप सकारात्मक रहे,

👀 विषय का पूर्ण निचोड़ करें,

🤗 सरल, सहज व सन्तुलित भाव में समाप्त करें।

ये मेरे विचार में सही फॉर्मेट हो सकता है
इसको बनाने में 10-15 UPSC + RPSC टॉपर की कॉपी देखी तो यहीं निचोड़ निकला
बाकी जितने मुंह उतनी बातें 👻

और सबकी अपनी अपनी ढपली अपना अपना राग है तो अपनी सुविधानुसार प्रयोग करें ।

धन्यवाद
👍733🔥2🥰2🤩2🎉1
#RAS_Mains #paper2
Questions
(🔴English translation Comment me h)

1✳️
डिजिटल इंडिया पहल के मुख्य घटक क्या है तथा इसके प्रभावों पर टिप्पणी करें।(50words)

2✳️
क्वांटम कंप्यटिंग के अनप्रयोगों पर टिप्पणी करें(50 words)

3✳️
मशीन लर्निंग व कृत्रिम बुद्धिमता में अन्तर स्पष्ट करो। (50 words)

4✳️
भारत में आईटी उद्योग के विकास तथा इसके विभिन्न प्रभावों पर टिप्पणी करें।

5✳️
टिप्पणी करें
(50 words)
अ) बिग डाटा
ब) क्लाउट कंप्यूटिंग
👍45🥰21
#RAS_Mains #data
Imp for essay and Value addition

⚠️English Comment Translation कमेंट में है

👉दुनिया में दिल्ली सबसे प्रदूषित राजधानी
IQ Air Report

👉 विश्व मौसम संघठन ने 2023 को अब तक का सबसे गर्म वर्ष घोषित किया

👉 2014 से 2023 का दशक अब तक का सबसे गर्म दशक

👉 1970 से 2023 के बीच भारत में वसंत ऋतु की अवधि लगातार कम हुई है।
👍529🔥2
#RAS_Mains #paper2
Questions
🔴English translation Comment me h)

✳️ नैनो तकनीकी को परिभाषित करते हुए इसके प्रमुख अनुप्रयोग लिखिए। 50w


✳️ राजस्थान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास पर सोदाहरण टिप्पणी करें।50w


✳️ भारतीय मिसाइल कार्यक्रम ने भारतीय रक्षा तंत्र को किस तरह प्रभावित किया? 50w

✳️ आरएफआईडी तकनीक क्या है? कोई दो अनुप्रयोग बताइये। 50w

✳️ भारत द्वारा अन्तरिक्ष क्षेत्र में हुए अब तक के विकास को समझाते हुए भावी सम्भावनाओं पर टिप्पणी करें। 100w

✳️ "जैविक हथियार" को परिभाषित करते हुए वेैश्विक स्तर पर इसे रोकने के उपायों पर टिप्पणी करें। 50w
👍274🔥2
#RAS_Mains
(English Translation Comment me hai)

IBCA
International Big Cat Alliance
9 अप्रैल, 2023 को शुरू

150 करोड़ रुपये के एकमुश्त बजट
.........................................


अलायंस दुनिया भर में बिग कैट के संरक्षण के लिए दस साल का एक प्लान तैयार करेगा जो 2024 से 2033 तक के लिए होगा।

👉इनमें बाघ, शेर, तेंदुआ, हिम तेंदुआ, चीता शामिल है।
👉जबकि बिग कैट में शामिल प्यूमा और जगुआर अमेरिका और अफ्रीका देशों में पाए जाते है।

👉गठन के साथ ही 16 देशों ने शामिल होने की सहमति दी।
.........................................

🫣🫣🫣🫣🫣🫣
Extra Add On points

✳️भारत की साफ्ट डिप्लोमेसी
✳️ज्ञान साझा करने
✳️क्षमता निर्माण
✳️नेटवर्किंग
✳️संसाधन समर्थन
✳️अनुसंधान और तकनीकी सहायता
✳️शिक्षा और जागरूकता में मदद मिलेगी
✳️सतत विकास को बढावा
Compiled by UV
👍271🔥1🙏1
#RAS_Mains #paper1
(English Translation Comment Me Hai)

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (PM-USHA)

लक्ष्य

👉 देश में उच्च शिक्षा संस्थानों को रणनीतिक वित्तपोषण प्रदान करना व प्रभावी संसाधन आवंटन

👉उच्च शिक्षा तक समान पहुँच और समावेशन

👉गुणवत्तापूर्ण शिक्षण और सीखने की प्रक्रियाओं के विकास

👉गैर-मान्यता प्राप्त संस्थानों की मान्यता में सुधार

👉ICT-आधारित डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर

👉बहुविषयक के माध्यम से रोज़गार क्षमता बढ़ाने पर।
👍441🔥1🙏1
#RAS_Mains #paper2
Questions

🆘 [ English Translation Comment me milega ]

Qs 18 ✳️
ऑगमेंटेड रियलिटी क्या है तथा यह वर्चुएल रियलिटी से कैसे भिन्न है ?
50 words

Qs 19 ✳️
PSLV तथा GSLV में अन्तर स्पष्ट कीजिए। 50 words

Qs 20 ✳️
भारतीय अन्तरिक्ष कार्यक्रम की अब तक की सफलताओं पर समालोचनात्मक टिप्पणी करें।
100 words

Qs 21 ✳️
एंडेमिक व पैनडेमिक को परिभाषित करते हुए अन्तर स्पष्ट कीजिए ।
50 words

Qs 22 ✳️
जैविक खेती क्या है ? भारत में इसके विकास हेतु किए गये प्रयासों पर लेख लिखिए । 50 words

Qs 23 ✳️
चुम्बकीय अनुनाद इमेंजिग क्या है कोई दो अनुप्रयोग लिखिए। 50 words

Qs 24 ✳️
कार्बन के यौगिक क्या है ? इसके औद्योगिक अनुप्रयोग लिखिए।
50 words

Qs 25 ✳️
निम्न पर टिप्पणी करें । 50 words
A कवकनाशी
B पीड़कनाशी
👍334🔥2
राजस्थान ki art n Culture
Lah bhag samil h issme
#RAS_Mains Me kaam aayega likhne me
पुन:
आप सभी को हमारी ओर से
राजस्थान दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं ।
73👍26🥰5🙏2
#RAS_Mains

PAPER 4 हिन्दी के उपयोगी है यह पोस्ट


निबंध कैसे लिखे ? 😨

RAS में 250 की शब्द सीमा वाला निबंध लिखना होता है ।🫣

परीक्षा से पहले लगभग 50 निबंध का प्रयास हो जाये तो सोने पर सुहागा होगा
इनमें आप सामाजिक विषयों से जुड़े निबंध लिखे।


लिखने शुरू करने से पहले कुछ

जरूरी बातें

✳️
सबसे पहले आप पिछले कुछ सालों के परीक्षा में आए निबंध के टॉपिक देखें

✳️ टॉपर के निबंध देखते रहे

✳️ सम्पादकीय दैनिक रूप से पढ़ते रहें

✳️ निबंध में शामिल करने के लिए कुछ स्लोगन याद करे

🟢🟢
दूसरा है गूगल बाबा

🟢🟢🟢
तीसरा है एक स्पैक्ट्रम की बुक जो मैं भेज दूंगा कमेंट में लिख देना जिसको जरूरत हो।

😃😎
अब बात करते है सम्पूर्ण निबंध की रूपरेखा की
( निबंध के लिए 20/22 मिनट का समय मिलता है )

चरण 1 🫵

सर्वप्रथम निबंध के मूल विषय को समझें

ये कैसे करें ?
ऐसे 🔻🔻
विषय को सही से 2 3 बार पढ लेना
थोड़ा मनन करना
ना कि सीधा लिखना शुरू कर देना।
🫣🫣🫣
मूल विषय
👉 दार्शनिक है या
👉 विवरण करने वाला या
👉 समालोचनात्मक प्रकृति का है ?
इससे यह होगा कि निबंध की शुरुआत करना और उसके प्रवाह को बनाए रखने में मदद मिलेगी।

........................................

✳️
चरण 2

रफ वर्क करना

हिन्दी में आपको 2 पेज मिलते रफ वर्क के
उसमें आप 5 मिनट निबंध के लिए रफ वर्क करें
कैसे? ऐसे 👇👇👇

👉 जिसमें शुरूआत कैसे करनी है
👉 निबंध से जुड़े कितने डाटा प्रयोग कर सकते है
👉 कौनसे Quotes ऐड कर सकते है
👉 मुख्य शरीर में क्या आयेगा ?
👉 कैसे मुख्य शरीर को समाप्त करना है
👉 उपसंहार में क्या ऐड करना है
ये सब लिख लें बिल्कुल Short में और एक मोटा मोटा माइन्ड मेप बना ले।

........................................

चरण 3

लिखना शुरू करना

सर्व प्रथम शीर्षक लिखे उसको थोड़ा सा गहरा करें(👩‍✈️ Mukta ma'am ki tarah)
(2marks to इसके ही है)

........................................

प्रारम्भ 🔻👼🤱

इसमें आप विषय से जुड़े
👉 किसी प्रसिद्ध कथन या
👉 कोई ऐतिहासिक घटना या
👉 कोई वर्तमान चर्चा में रही रिपॉर्ट या
👉 वर्तमान का कोई उदाहरण या
👉 परिभाषा आदि से
शुरुआत कर सकते हैं।

........................................

मुख्य शरीर 🔻🧠🧠🧠

इसमें आपका रफ वर्क 📑सबसे ज्यादा मदद करेगा
निबंध का सर्वाधिक महत्वपूर्ण 😱
भाग इसका मुख्य शरीर होता है
मुख्य शरीर में

कठिन शब्दों का प्रयोग,

🚀 तर्क विहीन बातेें,

♻️ शब्दों की पुनरावृत्ति,

🚧 प्रवाह ना बनना
( एक लाइन में कुछ और अगली लाइन में वापस कुछ और ही लिख देना )

इन सब से बचना है

और

नया पैरा शुरू करने के लिए
कुछ लाइनें जैसै

1.यहाँ इस बात पर विचार करना जरूरी है कि.........
2.विचार का अगला मुद्दा यह है की......
3.अब हमें इस प्रश्न पर ध्यान देने की आवश्यकता है.......
4.गौरतलब/ध्यातव्य है कि......
5. उपोरक्त बिन्दुओं के आधार पर ....
बाकि 4 5 आप भी तैयार करें आपके अनुसार

विषय पर केन्द्रित रहना,

🧏 मुहावरों का सीमित प्रयोग,

🧑‍🦯 उदाहरण,

🏃 नित जीवन के प्रमाणों का प्रयोग,

🫂 सरकार की कोई योजना हो,

📈 प्रवाह को बनाये रखना, ( 5 लाइन आगे तक की आपके दिमाग में होनी चाहिए हर पल )

🎫
अगर कोई 1 अंग्रेजी की Idiom याद है तो प्रयोग करें
जैसे "प्रयास" वाले निबंध पर
Practice Makes a Person perfect का प्रयोग कर सकते है
( पर केवल 1 ही करें )

इनका प्रयोग कर सकते है ।

........................................

उपसंहार /अन्त🔻
🎯🎯🎯

😇 इसमें आप सकारात्मक रहे,

👀 विषय का पूर्ण निचोड़ करें,

🤗 सरल, सहज व सन्तुलित भाव में समाप्त करें।

ये मेरे विचार में सही फॉर्मेट हो सकता है
इसको बनाने में 10-15 UPSC + RPSC टॉपर की कॉपी देखी तो यहीं निचोड़ निकला
बाकी जितने मुंह उतनी बातें 👻

और सबकी अपनी-अपनी ढपली अपना-अपना राग है तो अपनी सुविधानुसार प्रयोग करें ।
Post By
UV Vishnoi

धन्यवाद
Stay tuned With us
@Taiyari_karlo
👍762🔥1🥰1
Important Data For #RAS_Mains
#Essay #Paper2 #mains_answer_writing
[ #Data Facts On #Women ]
🔻🔻🔻🔻

1. IPC की विभिन्न धाराओं में महिलाओं को अश्लील सामग्री प्रस्तुत करना या अश्लील इशारे करना इनके लिए सजाओ का प्रावधान है जिस धारा 354/354क,ख,ग आदि परन्तु इन धाराओं में सजा पाने वालों की दर मात्र 0.01% है

2. 98% महिलाओं ने यह माना है कि उनके विरुद्ध कभी ना कभी अश्लील इशारे या अश्लील सामग्री जबरन प्रस्तुत की गई है

3. 2018 में लव अफेयरस् के 1443 मामले थे और 2020 में बढकर 1556 हो गये

4. 78% मामलों में एक तरफा प्रेम की वजह से एसिड अटैक्स हुए

5.  एक तरफा प्यार की वजह से मर्डर करना नेशनल क्राइम रिकार्ड्स में मर्डर करने के उद्देश्यों में चौथे स्थान पर आता है

6.
दिल्ली सबसे असुरक्षित राजधानी
प्रतिदिन 3 रेप केस रजिस्टर हो रहे है
According to NCRB रिपॉर्ट

7.
एक साल में 60 दिन स्कूल में अनुपस्थित ; सफाई व पीरीड्स के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण के कारण

8
राजस्थान में आधी आबादी(50%) पर केवल 20 विधायक (10%ही)

9
भारत में शोधकर्ताओं मे 14% ही महिलाएं

10
आईआईटी में
महिला : पुरूष औसत
1 : 5 ही है

11
लोकसभा सदस्यता में मात्र 14 %महिला प्रतिनिधित्व (पाकिस्तान नेपाल बांग्लादेश में इससे अधिक प्रतिनिधित्व है )

12
राज्यों में एमएलए सीट्स पर मात्र 9 % महिला प्रतिनिधित्व

13
स्टार्टअप उद्यमों में महिला मात्र 10%

14
एमएसएमई में महिला स्वामित्व मात्र 20%

15
केंद्र की सर्विसेज में महिला प्रतिनिधित्व मात्र 11 %

और extra पढ़ने का मन है तो यह लो😁

👇👇👇👇👇
Ye wale positive hai
Kyuki हम भी positive thinking वाले हैं

16
नारी शक्ति अधिनियम पारित हुआ, जिसमें महिलाओं को 33% आरक्षण दिया गया

17
राष्ट्रीय लिंग अनुपात में पहली बार सुधार हुआ और यह 1020 हो गया

18
मातृत्व अवकाश को बढ़ाकर 26 सप्ताह किया गया

19
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत 4.73 करोड़ से अधिक गर्भवती महिलाओं की जांच की गई

20
3.2 करोड़ सुकन्या समृद्धि योजना खाते

21
एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराकर लगभग 10 करोड़ धुआँ रहित रसोई बनाई गई

22
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 72% महिलाओं का स्वामित्व

23
2014-16 में 130/लाख जीवित जन्मों से 2018-20 में एमएमआर 97/लाख जीवित जन्म तक

24
ट्रिपल तलाक को समाप्त करके मुस्लिम महिलाओं को सशक्त बनाया गया

25
पीएमएमवाई के तहत 69% ऋण महिला उद्यमियों को स्वीकृत किए गए हैं और स्टैंड-अप इंडिया के तहत 84% लाभार्थी महिलाएँ हैं।

26
सेनाओं और सेवाओं में महिला अधिकारियों को स्थायी कमीशन दिया गया।

27
तीनों सेनाओं में अग्निवीर के रूप में महिलाओं का प्रवेश शुरू हुआ

28
भारत में 43% STEM स्नातक महिलाएं हैं, जो दुनिया में सबसे ज़्यादा है

Complied by
UV🇮🇳
Updated on 22 june 2024
👍92🔥53😢1
#RAS_Mains के परिणाम में
3-4 माह और लगेंगे।
👍452
News Regarding #RAS_Mains
👍21
#RAS_Mains
Date

17-18 जून 2025
🔥16👍13
📝 #RAS_MAINS परीक्षा में सफलता हेतु कुछ बिन्दु

कोई भी विद्यार्थी मुख्य परीक्षा में अनुत्तीर्ण होकर पुनः परीक्षा देना नही चाहेगा।
अतः इस डरावने सपने से बचने के लिये उन्हें कुछ बातों का ध्यान ज़रूर रखना चाहिये
जैसे

पहला है सिलेबस ⬜️🔁🔁

पाठ्यक्रम को समझ लेना बहुत जरूरी है। यदि पाठ्यक्रम हमारी पकड़ में होगा तो हम कई बार अखबार पढ़ते समय या कुछ भी पढ़ते समय ,हम अपने टॉपिक से उसे इंटरलिंक कर सकते हैं।
उसे कनेक्ट कर सकते हैं और फिर हमारा सिलेबस भी इससे जल्दी कवर  होने लगता है और इसका प्रिन्ट आउट दिन में दो बार जरूर देखना है

दूसरा अभ्यास 🧗🏊‍♀🧘

( Like Bruce Lee = एक किक की 10 हजार बार प्रेक्टिस ना 10 हजार किक की एक बार)

यहां पर अभ्यास से तात्पर्य उत्तर लेखन की शैली को विकसित करने से संबंधित है।
अर्थात बहुत सारे प्रश्नों को लिखने का अभ्यास किसी भी ambitious विद्यार्थी को जरूर करना चाहिए ताकि अंतिम चयन सुनिश्चित हो सके ।

तीसरा Repetition:-
🔁🔂🔄

अर्थात दोहरान , इससे तात्पर्य है कि अपने Notes का या फिर ज़रूरी Facts का बार-बार रिवीजन किया जाए और इतनी मजबूती से उन्हें पक्का कर लिया जाए की एग्जाम में सोचने की आवश्यकता ना रहे।

चौथा Management
( जीवन में याद रखना
No management is best management )

"समय और दिमाग का प्रबंधन" करना बहुत जरूरी है इसके लिए एक समर्पित विद्यार्थी को अपनी व्यवस्थित दिनचर्या बना लेनी चाहिए।
जैसे जैसे मैन्स करीब आयेगा डर ज्यादा लगेगा तो उसके लिए पहले से तैयार रहो

पांचवां Maintain Note Book 🗒

एक छोटी सी Note Book हमें मेंटेन कर लेनी चाहिए।
यहां note book टास्क वाली नहीं है
बल्कि यह केवल मुख्य परीक्षा को ध्यान में रखकर ही बनाई जानी चाहिए
जिसमें पढ़ाई के दौरान मिलने वाले कुछ आवश्यक और महत्वपूर्ण शब्दों,डाटा,फेक्ट्स को हम उसमें लिख सकते हैं ताकि वे Key Words और पंच lines को हमारे उत्तर में डाल सकते है।

अपने उत्तर को बेहतर बनाने के लिये इससे हमें बहुत सहायता मिल सकती है

6th Point ( Shorts Notes )☑️

हर सबजेक्ट के शॉर्ट नोट्स तैयार करलो अभी से Example deta hu
Jesse Bde subjects me agar Economy ke bna rhe ho to Notes 25 Page ke Maximum होने चाहिए इससे ज्यादा नहीं
shotrs Notes में केवल Key Words होने चाहिए।

7th सेल्फ Evaluation

Koi ek test series Follow kro
Or Jee Jaan Se follow kro
Or yaad Rkhe Test Series aapke sudhar ke liye h na ki aapko draane ke liye
Kyuki jab aap pahla test doge tab aapke number bhut km aayege per iska load nhi lena

टेस्ट देने के दौरान हमें एग्जाम हॉल के अनुसार दबाव झेलने की प्रैक्टिस भी हो जाती है। साथ ही साथ इससे हमारी" उत्तर लेखन शैली" Time Manege भी बहुत मजबूत होती है।


8th सफल लोगों से प्रेरणा:-

प्यारे दोस्तों जो भी सफल हुए हैं उन टॉपर्स की रणनीति से हमें सीखना चाहिए। तथा उनकी उत्तर लिखने की कला से प्रेरणा लेते रहना है।
Yadd rhe sirf Unki achi cheeze leni h unke copy nhi krni h

9th 🆘 असफल लोगों से मार्गदर्शन:-

साथियों, जितना जरूरी सफल लोगों से प्रेरणा लेना है।
उतना ही जरूरी असफल लोगों का मार्गदर्शन होता है। सफल लोग हमें यह सीखा सकते हैं कि एक विशेष रास्ते पर चलकर सफलता पाई जा सकती है। लेकिन असफल लोग हमें ये सीखा सकते हैं कि किस रास्ते पर चलकर सफलता नहीं मिलेगी।
अतः उनके अनुभव भी हमारे लिए पर्याप्त जरूरी होते हैं।
इससे हमें अनावश्यक Distraction और विचलन से बचने में सहायता मिलती है।


10th 🗣🗣 अनावश्यक चिंता से दूर रहें

🫀🧠अपने attitude में थोड़ा सा बदलाव करें, और अपनी असफलताओं का सदैव आदर करें और उनसे सीखे ।
जो व्यक्ति कई बार असफल हुए हैं , उनके अनुभव का भी सदैव सम्मान करें।

🎖️क्योंकि असफल व्यक्ति बहुत अच्छा मार्गदर्शक हो सकता है।
परीक्षा में असफल व्यक्ति लाखों करोड़ों लोगों को सफल करने की क्षमता रखता है क्योंकि उसे पता है कि कौनसी चीजे नहीं करनी -थॉमस एडिसन

कई बार मार्ग हम नही चुनते, मार्ग हमको चुनता है

और मैं हमेशा कहता हूं कि कोई चीज नहीं मिली तो निश्चित तौर पर वो आपके लिए नहीं थी।
आपको हमेशा बेहतर ही मिलेगा
सकारात्मक बने रहे ।

⚠️⚠️⚠️⚠️⚠️
जब भी लगे कुछ गलत हो रहा है ग्रुप में करदो टेक्ट सारे बात करेंगे मूड लाइट :))

भावनाओं को कूचलो मत दोस्तों/घर वालें/बेबी-बाबू/जिससे अचछी बनती हो उनसे बात करो ,कोई नहीं हो बात करने वाला तो खुद से करलो यह तो ज्यादा मजबूत करेगा 😄

और आज से 100 दिन तक आप खुद को आग में झोकने के लिए तैयार हो जावो
रगड़ाई,जलना,तपना सब होगा इन 100 दिनों में।

And Chill Dude Chill हो जायेगा !
सब सही ही होगा
🌿🌿🌿
As Always
Be Healthy Be Happy 😃
Post By
UV Vishnoi🇮🇳
Jai Hind
👍10612🔥5🥰5🤩4
Jai Hind Guys !
#RAS_Mains dene walo ke liye ye message

Thoda bda message h per bhut kaam ka h...(padhne baad feel aa jayega apne aap :)

(Baki bhi padh hi skte h acha lgega)


Dekho Mains me ab takk aapne jitna bhi pdha hoga uske alawa ek cheeze h jo aap or shi kro to aapke result me or positivity aayegi

Vo h Visualization (Mind ko manage krna )

Unn 2 Days or 4 Papers ke baare me sochna h
Jesse ki ye khuch question puchne h khud se

👉 Har choti cheez ke baare details ke saath mind me sochna h

👉 Me centre per konsi dress me javunga/javungi ?

👉 Paper se ek din pahle Nind nhi aayi to kya krunga ?

👉 Muje entery krte time agar koi khuch negative bolta h to me kya kya sochunga?

👉 Centre per jaate time bus, car , bike ya khuch bhi gadbad hoti h to me kesse react krunga?

👉 Entry ke time checking me muje sir ne khuch doubt wala pucha or saarth wale bhi doubt krke dekhe to me kesse react krunga?

👉 Kisi ladke ladki ne bina vajah provoke krne ki try kri tab mera mind set kya hoga

👉 Mere paper 1 me 10 Marker pure nhi kr paaya to ?

👉 Paper 1 Ganda ho gya to kya sochunga me ?

👉 Pahle Paper baad kese ,konsa khana Khana-Pina karna h ?

👉 Paper 2 me khuch Question rah gye to kya krunga ?

👉 Paper krte krte haath dard kr rha h Likhane ki himmat nhi h tab me kya krunga

👉 Pahle din wale paper krke room jaake kese aage ka sochnan h ?

Esse hi simlilar kind of Questions Mind me abhi sochne h
Isse bolte h Micro Management Jiss per har kisi ka dhyaan nhi jaata h

Ab ek khuch suggestions humari taraf se

👉 Mind ko har situation ke liye prepare rakho abhi se

✳️ Paper 1 kesssa bhi gya ho Uss paper ko ussi room me chodd kr centre se bahar aana h na ki uss paper ko saath me lekke aajavo mind me ki burra huaa , acha huaa.

👉 Jessa bhhi huaa ho pahle paper ko mind me nhi rkhna h

✳️ Dusra : ye ki Paper 3 takk aap centre per kisi se nhi bole jydaa , Only Focuses mind

✳️ Tisra : Ho skta h paper dekke bahar aavo tab khuch Hero-Herione ye bolte h paper to bhut hi Easy/Tough tha or aapka easy nhi lgaa ho Iss mamle me ye sochna h ki bhai keval ek paper se selection nhi hone wala charo paper me number aayege to hoga... And Relax


Baaki sab acha hi sochna h abhi

🌿 Khud per bharosha rakho bhut saara
🌿 Full Confidence me raho ye free h ek dum
🌿 Abhi bss paper dekke aana h uske alawa jydaa khuch nhi sochna h

✍️ UV

As Always
Be Healthy Be Happy :)
29👍23🙏3